Getting your Trinity Audio player ready... |
नई दिल्ली.रक्षाबंधन भाई बहन के खूबसूरत और मजबूत रिश्ते को दर्शाता है. ये पर्व हर साल बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है. इस बार रक्षाबंधन 11 अगस्त यानी कि गुरुवार और 12 अगस्त यानी कि शुक्रवार दोनों ही दिन मनाया जाएगा. क्योंकि श्रावण पूर्णिमा तिथि दोनों दिन पड़ रही है. रक्षाबंधन को राखी से जोड़ कर देखा जाता है लेकिन असल में इसका नाता एक संकल्प से भी है. दरअसल, राखी वो धागा है जो भाई बहन के प्यार, आपसी विश्वास और थोड़ी बहुत नोकझोक से पिरोया हुआ होता है. लेकिन इस धागे पर लगा मोती वो संकल्प है जो भाई बहन इस पर्व पर लेते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि रक्षाबंधन के दिन भाई बहनों को कौन सा संकल्प लेना चाहिए.
रक्षाबंधन में छिपा संकल्प
1. रक्षा का संकल्प
रक्षाबंधन पर बहन अपने भाई को राखी बांधती है और उससे अपनी रक्षा का वचन लेती है. भाई भी बहन को उसकी हर प्रकार से रक्षा का विश्वास करने का विश्वास दिलाता है.
2. उपवास का संकल्प
उपवास रखना या न रखना पूर्णत: आप पर निर्भर करता है. लेकिन माना जाता है कि अगर रक्षाबंधन पर भाई बहन उपास रखते हैं तो उससे उनका रिश्ता न सिर्फ और मजबूत होता है बल्कि दोनों का एक दूसरे पर विश्वास भी दृ? होता चला जाता है.
3. एक दूसरे के साथ का संकल्प
रक्षाबंधन के दिन अगर भाई बहन हर परिस्थिति में एक दूसरे का साथ निभाने का संकल्प लेते हैं तो इससे न सिर्फ उनके रिश्ते में प्यार ब?ेगा बल्कि हर कठिनाई से लडऩे की ताकत भी आएगी इस सोच के साथ कि मैं अकेला या अकेली नहीं मेरे साथ मेरा भाई या बहन है.