Getting your Trinity Audio player ready... |
कटिहार। कटिहार में वर्तमान रजिस्ट्रार जय कुमार के आवास पर निगरानी विभाग ने छापेमारी की है. सूत्रों ने बताया है कि यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति मामले में की जा रही है. विजिलेंस की अलग-अलग टीमें उनके 5 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
बताया जा रहा है कि रजिस्ट्री ऑफिस सहित सहायक थाना क्षेत्र के तेजा टोला स्थित उनके भाड़े के मकान पर निगरानी की एक टीम छापेमारी कर रही है. पटना के निगरानी थाने में दर्ज मामले के आधार पर कटिहार जिला निबंधक जय कुमार के आवास पर की जा रही निगरानी की छापेमारी में कई दस्तावेज मिले हैं. ये दस्तावेज सहायक थाना क्षेत्र के तेजा टोला मोहल्ले में भारत आवास पर की गई छापेमारी में मिले हैं. फिलहाल इसी आवास में रजिस्ट्रार जय कुमार को भी रखा गया है. भारत आवास से विजिलेंस की टीम को लगभग 6 लाख रुपए नगद मिले हैं. इसके अलावा कई बैंक खातों की जानकारी भी हुई है. जमीन से जुड़े कई कागजात जब्त किए गए हैं. निगरानी टीम ने इंश्योरेंस के कागजात भी जब्त कर लिए. इस बरामदगी के बारे में निगरानी के डीएसपी संजय जयसवाल ने पुष्टि की है.
बताया जा रहा है कि पिछले कई घंटों से निबंधन कार्यालय और तेजा टोला स्थित उनके आवास पर छापेमारी जारी है. इसके अलावा निगरानी विभाग की यह छापेमारी पूर्णिया के मधुबनी स्थित कोसी अपार्टमेंट में भी चल रही है. खबर है कि कटिहार के रजिस्ट्रार जय कुमार के पुराने आवास को भी खंगाला जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक निगरानी की एक टीम फिलहाल पूछताछ करने में जुटी है.
कटिहार में पदस्थापित रजिस्ट्रार जय कुमार की आय से अधिक संपत्ति मामले में विजिलेंस की टीम पटना में रंजन पथ, बिग्रहपुर में भी पहुंची हुई है. पटना के अलावा कटिहार और पूर्णिया में भी छापेमारी जारी है. कहा जा रहा है कि निगरानी टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है.