Breaking News

फिर बढऩे लगी देश में कोरोना की रफ्तार

Getting your Trinity Audio player ready...

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3,962 नए मामले सामने आए हैं और 26 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, देश में सक्रिय मामले बढक़र 22,416 पर पहुंच गए हैं. पिछले 24 घंटों के अंदर इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या में 1,239 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना की दैनिक संक्रमण दर 0.89 प्रतिशत है, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.77 प्रतिशत है.

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत हो गई है. वहीं मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.73 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में जिन 26 लोगों की मौत दर्ज की गई है, उनमें से 20 केरल के हैं. इसी के साथ देश में अब तक कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या बढक़र 5,24,677 पर हो गई है. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है.
मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढक़र 4,31,72,547 हो चुकी है. अभी तक कुल 4,26,25,454 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 193.83 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.
गौरतलब है कि देश में 7 अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल 4 मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

Check Also

 नाम पर संग्राम? अब बॉलीवुड सेलिब्रिटी और पॉलिटिशियन के बीच बयानबाजी शुरू

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ, (माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः बीते दिनों मुजफ्फरनगर प्रशासन ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *