Breaking News

एटीएम कार्ड से ठगी करने वाले को पुलिस ने दबोचा

लखनऊ। गोण्डा जिले की थाना इटियाथोक पुलिस ने एटीएम कार्ड बदल कर फ्राड करने वाले एक शातिर बदमाश को दबोचा है, जिसके पास से पुलिस को 6 अन्य बैंको के एटीएम कार्ड, 4 आधार कार्ड व एक मोटरसाइकिल सहित एक अवैध तमंचा बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना इटियाथोक पुलिस ने अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के पर्यवेक्षण में क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त रतन कुन्डू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 06 अदद एटीएम कार्ड, 4 अदद आधार कार्ड विभिन्न व्यक्तियों के, 01 अदद मोटरसाइकिल व 01 अदद अवैध तमंचा बरामद किया गया। पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह अपने पास कई बैकों के एटीएम कार्ड रखे रहता हूँ जिसमें कुछ एटीएम कार्ड मै कूटरचना करके तैयार कर लेता हूँ तथा उसको तैयार करने में लोगो का आधार कार्ड का प्रयोग करता हूँ जिसके लिए मैने अपने पास कई लोगो के आधार कार्ड रखे है। तथा अंगूठा आदि लगवाकर उन्ही आधार कार्डों के आधार पर एटीएम कार्ड बना लेता हूँ उक्त एटीएम कार्ड के प्रयोग के लिए कस्बो में लगे एटीएम के किनारे खड़े होकर ऐसे व्यक्ति की तलाश मे रहते है जिन्हे एटीएम कार्ड प्रयोग की जानकारी कम हो उन्हे एटीएम कार्ड से पैसे निकालने में सहयोग दिये जाने का बहाने एटीएम कार्ड बदल लेते है तथा एटीएम में मौजूद पैसे निकाल लेता है। पुलिस ने अभियुक्त को गिरप्तार कर जेल भेज दिया है।

Check Also

सांसदों-विधायकों के खिलाफ लंबित मामलों का जल्द हो निपटारा, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- वेबसाइट पर डाला जाए डाटा

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को विधान सभाओं और संसद के सदस्यों के खिलाफ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *