लखनऊ। पायनियर माण्टेसरी स्कूल के छात्रों द्वारा वालीबॉल प्रतियोगिता में अपना वर्चस्व दिखाया, खेल के मैदान में डटे इन छात्रों ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुये तृतीय स्थान प्राप्त किया तो वहीं स्कूल के जानकीपुरम शाखा के छात्र का राष्ट्रीय वालीबॉल टीम में चयन भी हुआ जो विद्यालय के लिए अत्यंत गर्व की बात थी। खेल के मैदान में छात्रों की प्रतिभा की सभी ने सराहना भी की।
जानकारी के अनुसार सीआईएससीई की क्षेत्रीय स्तर खेल कूद प्रतिस्पर्धा के अंडर 14 वर्ग के अन्तर्गत पायनियर माण्टेसरी स्कूल लखनऊ के छात्रों द्वारा वालीबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया गया। इस प्रतियोगिता में करीब 17 दूसरी टीमों के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया। प्रतियोगिता में लखनऊ जोन की टीम ने विद्यालय की कोच गुलशन के नेतृत्व में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं पायनियर माण्टेसरी स्कूल, जानकीपुरम लखनऊ के छात्र कबीर मिश्रा का चयन राष्ट्रीय वालीबॉल टीम में किया गया हैं। छात्र की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबन्धक ब्रिजेन्द्र सिंह व प्रिसिंपल श्रीमती शर्मिला सिंह, तथा प्रधानानाचार्या श्रीमती फराह काज़मी ने बच्चों उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी।
Check Also
अवैध खनन पर शासन सख्त, बनाया यह मास्टर प्लान
लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार तृतीय ने प्रदेश …