Breaking News

कभी थे अंग्रेजी के शिक्षक, अब इंस्पेक्टर बन पुलिस महकमे में कर रहे शानदार काम

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में कई वर्षो से अध्यापन के पेशे से जुड़े रहने वाले विमलेश कुमार अब पुलिस महकमे का नाम रौशन कर रहे हैं। पुलिस महकमें में इन्होंने सब इंस्पेक्टर के पद से नौकरी शुरू की थी, बाद में प्रमोशन पाकर वह इंस्पेक्टर बने, साफ छवि और तेज तर्रार कार्यशैली के कारण विमलेश का नाम अब महकमे के तेज तर्रार इंस्पेक्टरों में शुमार है। अब यह जनपद जालौन के माधौगढ़ कोतवाली में बतौर इंस्पेक्टर कमान संभाल रहे हैं।
जालौन जिले के माधौगढ कोतवाली में नवांगतुक प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार ने बीते दिनों अपना पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनायी,उन्होनंे कहा कि उनका यही प्रयास रहेगा कि कोई भी फरियादी कोतवाली से निराश होकर न जाये, उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र की जनता के लिए हर समय उपलब्ध हैं, श्री कुमार ने कहा कि थाना चौकी से न्याय न मिलने पर ही पीड़ित उच्च अधिकारियों की चौखट पर जाते हैं, अगर पीड़ित की समस्याओं का थाना और चौकी के स्तर पर ही समाधान हो जाये तो पीड़ित को इधर उधर चक्कर नहीं लगाने पड़ेगंे। उन्होंने कहा कि वह थाना स्तर पर खुद लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करेंगें। थाने पर आने वाले प्रार्थना पत्रों पर वह खुद नजर रखेंगे। क्षेत्र के बीट सिपाही स्तर पर योजनाबद्ध तरीके से काम किया जायेगा, क्षेत्र के चौक चौराहों व हाइवे पर पेट्रोलिंग बढ़ायी जायेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अपराधियों पर नकेल कसी जायेगी। इसके साथ ही यातायात समस्याओं पर भी ध्यान दिया जायेगा, क्षेत्र में गलत कार्यो में लगे लोगों को बख्शा नहीं जायेगा। पुलिस विभाग में श्री कुमार ने 2005 बैच बतौर सब इंस्पेक्टर नियुक्त हुये थे। उनकी पहली पोस्टिंग कानपुर नगर में हुयी थी। इसके बाद वह विजिलेंस, कन्नौज और झांसी जिले तैनात रहे। वह झांसी से ही स्थानांतरित होकर पुलिस लाइन उरई जालौन आये, जिसके बाद उन्हें जिले में माधौगढ़ कोतवाली का चार्ज मिला।

Check Also

डॉक्टरों ने की हड़ताल- पीजीआई, केजीएमयू, क्वीन मैरी, आरएमएल अस्पतालों की चिकित्सीय सेवाएं चरमरायी

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः  कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *