Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अध्यक्ष वन निगम अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि विभाग के उच्च अधिकारी वन निगम के सेवानिवृत्ति कर्मचारियों के देय लाभों को समय से उपलब्ध कराएं। सभी अधिकारी-कर्मचारी पूर्ण निष्ठा से कार्य करें तथा निर्धारित लक्ष्यों को समय से पूर्ण करें। यह निर्देश उन्होंने वन निगम के कार्यो की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
समीक्षा के दौरान वन मंत्री ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी ईमानदारी एवं निष्ठा से कार्य करते हुए निर्धारित लक्ष्यों को समय से पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। विभाग में स्टॉफ की कमी है तो नई भर्ती प्रक्रिया पर नियमानुसार कार्रवाई कराना सुनिश्चित करें। श्री सक्सेना ने कहा कि विभाग में स्टॉफ की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि जो कर्मचारी सेवानिवृत्ति हो गए हैं उन्हें दये लाभों को समय से उपलब्ध कराएं तथा जो कर्मचारी प्रमोशन की श्रेणी में आ रहे हैं, उनके प्रमोशन की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करें। श्री सक्सेना ने वन निगम में प्रकाष्ठ, तेंदूपत्ता एवं लघु वन उपज के उत्पादन तथा बिक्री एवं वन प्रमाणीकरण आदि कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान वन मंत्री ने निर्देश दिए कि इस वर्ष उत्पादन के निर्धारित लक्ष्य समय से पूर्ण कर लिया जाएं तथा राष्ट्रीय राजमार्ग एवं रेलमार्गों में आने वाले एवं विकास कार्यों में बाधक वृक्षों का पातन प्राथमिकता के आधार पर समय से पूर्ण किया जाए। उन्होंने प्रकाष्ठ की बिक्री में वृद्धि सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। श्री सक्सेना ने कहा कि ईकोटूरिज्म क्षेत्र में पर्यटकों को सुविधा के लिए अमानगढ,़ सोहगीबरवा, राजदरी एवं देवदरी क्षेत्र को इस पर्यटन सत्र से सफारी के लिए खोला जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को वन निगम को अधिक से अधिक लाभ अर्जन के निर्देश दिए।