Breaking News

शिया पर्सनल ला बोर्ड पूरे मुल्क के शिया मुसलमानों को जोड़ने का काम कर रहा- मौलाना यासूब अब्बास

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ। ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मौलाना यासूब अब्बास ने कारगिल लद्दाख में आशूरा और हमारा आज के उनवान से मुनक्क़िद नेशनल सेमिनार में मेहमान ए ख़ुसूसी के तौर पर शिरकत की यह सेमिनार अंजुमन ए इंकलाब मेहंदी कारगिल लद्दाख की जानिब से मुनक़्क़िद हुआ था।
अव्वलन तिलावते कलाम ए पाक से सेमिनार का आगाज किया गया तिलावते कलाम ए पाक के बाद एआईएमएस के सरपरस्त ए आला सैयद मुज्तबा मूसवी, सैयद मोहम्मद रूहुल्लाह मूसवी, सैयद जमाल मूसवी चेयरमैन ए आई एम एस और सैयद इब्राहिम शाह ने मेहमाने ख़ूसूसी मौलाना यासूब अब्बास व दीगर मेहमानों का शाल पहनाकर खै़रमक़दम किया। सेमिनार में तक़रीर करते हुए मौलाना यासूब अब्बास ने क़ौम के दरपेश मसाएल और मौजूदा हालात को बयान किया और कहा कि ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड हमारे मुल्क हिंदुस्तान में फैले सात से आठ करोड़ शिया मुसलमानों की आवाज है जो शियों के मसाएल को हुकूमत के जिम्मेदारों तक पहुंचाता है क्योंकि हमारी नुमाइंदगी करने वाला कोई नहीं है और हमारा हक़ हमें ना मिलकर दूसरों को दिया जाता है मौलाना यासूब अब्बास ने कहा इस वक्त जरूरत इस बात की है कि हम मुत्ताहिद हो और सर जोड़कर एक साथ बैठे ताकि हमारी आवाज हुकूमत के जिम्मेदारों तक पहुंच सके और हमारी मिल्लत को उसका हक़ मिल सके और यह तभी मुमकिन होगा जब हम सब एक होकर अपने हक के लिए आवाज बुलंद करेंगे मौलाना ने कहा शिया पर्सनल ला बोर्ड पूरे मुल्क के शियों को एक साथ जोड़ने का काम कर रहा है जिसमें हम कामयाबी की तरफ आगे बढ़ रहे हैं मौलाना ने कारगिल लद्दाख और जम्मू कश्मीर से 8 नुमाइंदों को शिया पर्सनल लॉ बोर्ड में अलग-अलग पदों पर लाने की भी बात कही जिससे बोर्ड में कारगिल लद्दाख व जम्मू कश्मीर की भी नुमाइंदगी हो सके। तक़रीर करते हुए मौलाना यासूब अब्बास ने हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की फजी़लत और उनके मक़सद को बयान किया। इस सेमिनार में आग़ा सय्यद जमाल मूसवी, सय्यद मुज्तबा मूसवी, सैयद मोहम्मद रूहुल्लाह मूसवी, सैयद इब्राहिम शाह, सद्र अहले सुन्नत जमात कारगिल, असगर कर्बलाई एम एल ए कारगिल, व बड़ी तादाद में अंजुमन इंकलाब मेहंदी कारगिल के ओहदेदारान, मिम्बरान और हज़राते उलेमा ए कराम, ख़ोतबा मोमिनीन ए कराम ने शिरकत की।

Check Also

बैरीकेटिंग से टकराकर युवक की मौत

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः राजधानी में सुरक्षा की दृष्टि से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *