Breaking News

पार्टी लाइन से अलग हुए मनीष तिवारी आए अग्निपथ योजना के समर्थन में

Getting your Trinity Audio player ready...

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की नई अग्निपथ योजना पर विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं। काग्रेस पार्टी के कई नेता भी योजना का विरोध कर रहे हैं। दूसरी तरफ, कांग्रेस के ही सीनियर लीडर मनीष तिवारी ने पार्टी लाइन से अलग राय रखी है। उन्होंने इस योजना को सरकार का सही दिशा में कदम बताया है।
एक टीवी चैनल से बातचीत में तिवारी ने कहा- इस वक्त देश को मोबाइल आर्मी, यंग आर्मी की जरूरत है। आप इसे पसंद करें या न करें, लेकिन मुझे लगता है कि वन रैंक-वन पेंशन योजना के चलते, बढ़ता पेंशन का बोझ सरकार की काउंटिंग से आगे निकल गया होगा। तिवारी पहले भी कई मौकों पर पार्टी लाइन से अलग बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा- तकनीक और हथियारों पर अधिक खर्च की जरूरत होती है। ज्यादातर पैसा इसी पर खर्च होता है। पिछले 10 साल में वॉर नेचर में बदलाव आया है और यह काफी अहम है। इसकी 30 पहले से तुलना करें तो मौजूद वक्त में हमारी आर्म्ड फोर्स ज्यादा तैयार हैं। आज हमारी आर्मी टेक्नोलॉजी और आधुनिक हथियारों पर अधिक निर्भर है। इसमें ज्यादातर लोग कम उम्र के हैं। ऐसी स्थिति में आर्मी में इस तरह के सुधार की बेहद जरूरत है।
केंद्र सरकार की इस योजना का कांग्रेस विरोध कर रही है। योजना के विरोध में कई राज्यों में उग्र प्रदर्शन भी हुए। राहुल गांधी ने भी इस मामले पर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- न कोई रैंक, न कोई पेंशन, न 2 साल से कोई सीधी भर्ती, न 4 साल के बाद स्थिर भविष्य, न सरकार का सेना के प्रति सम्मान। देश के बेरोजगार युवाओं की आवाज़ सुनिए, इन्हें अग्निपथ पर चला कर इनके संयम की अग्निपरीक्षा मत लीजिए, प्रधानमंत्री जी।

Check Also

 नाम पर संग्राम? अब बॉलीवुड सेलिब्रिटी और पॉलिटिशियन के बीच बयानबाजी शुरू

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ, (माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः बीते दिनों मुजफ्फरनगर प्रशासन ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *