Breaking News

अपने जीवन का सूत्र बनाये, मानव बन जाए जग सारा,यह पावन संकल्प हमारा

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। हिंदी साहित्य भारती के प्रतिष्ठित आयोजन सबमें राम शास्वत श्रीरामष् (१०८ धारावाहिक श्रंखला),राष्ट्रवंदन अतीत का अभिनन्दन, राष्ट्रवंदन वर्तमान का अभिनन्दन, राष्ट्रवंदन कवि अभिनंदन तथा अनिवार्य एवं ऐच्छिक वार्षिक कार्यक्रमों के प्रभारी, सहप्रभारी, संयोजक,सह संयोजक आदि उत्तरदायित्वों का निर्धारण किया गया। अंतरराष्ट्रीय संयोजक ,जनसंचार प्रकोष्ठ,हिसाभा के आनंद उपाध्याय ने बताया कि सबमें राम शास्वत श्रीराम की प्रभारी डॉ रमा सिंह जादौन (अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष), संयोजक श्रीमती प्रतिभा त्रिपाठी (अंतरराष्ट्रीय सदस्य), राष्ट्रवंदन अतीत का अभिनन्दन के प्रभारी डॉ अनिल शर्मा (अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष), संयोजक डॉ सुनीता मण्डल (अंतरराष्ट्रीय मंत्री),सह संयोजक डॉ सुमन गुप्ता (अंतरराष्ट्रीय सदस्य), राष्ट्रवंदन वर्तमान का अभिनन्दन के प्रभारी रामनिवास शुक्ल (अंतरराष्ट्रीय पदाधिकारी), संयोजक डॉ निर्मला चिट्टिला, सहसंयोजक डॉ अखिलेश राव(इन्दौर )एवं श्रीमती मंजुला (हैदराबाद), राष्ट्रवंदन कवि अभिनंदन की प्रभारी डॉ सुनीता मिश्रा (महामंत्री छत्तीसगढ़), संयोजक अरुण अपेक्षित (इन्दौर),सह संयोजक श्रीमती पुष्पा राजगोपाल (कोयम्बतूर), देश-विदेश में अनिवार्य एवं ऐच्छिक वार्षिक कार्यक्रमों के विधिवत संचालन एवं अनुशीलन हेतु संयोजक श्रीमती निधि द्विवेदी (अंतरराष्ट्रीय सदस्य)सह संयोजक श्रीमती मिलित शर्मा (अंतरराष्ट्रीय मंत्री)को बनाया गया। समस्त कार्यक्रमों के सतत संचालन के लिए हिसाभा के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष आचार्य देवेन्द्र देव को प्रभारी तथा श्रीमती ममता सक्सेना को सह प्रभारी बनाया गया। वहीं रुचि निवेदिता (मुख्यालय सह प्रभारी)को तकनीकी प्रभारी नियुक्त किया गया। बैठक में सभी उपस्थित सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए मानव बन जाए जग सारा,यह पावन संकल्प हमारा ध्येय को प्राप्त करने के लिए सक्रिय और सजग रहकर सतत जुटे रहने का संकल्प लिया। अंत में बैठक की अध्यक्षता कर रहे आचार्य देवेन्द्र देव जी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए प्रतिभा त्रिपाठी के सतत योगदान की सराहना की एवं उनको शुभकामनाएं दी।

 

Check Also

NAAC से A++ प्राप्त करने वाला उत्तर प्रदेश का पहला चिकित्सा संस्थान बना एसजीपीजीआई

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ःसंजय गाँधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *