लखनऊ/श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में संगठन को मजबूत बनाने के लिए अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ की बैठक संपन्न हुयी, बैठक में संगठन के रणनीति को धार देने के लिए अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. राकेश पांडेय के नेतृत्व में विचार विमर्श किया गया। बैठक में बेरोजगारी के मुद्दे पर खुल कर चर्चा की गयी, जिसमें संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने युवाओं से अपील करते हुये कहा कि बेरोजगारी की समस्या से निजात पाने के लिए स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। श्री पाण्डेय ने कहा कि युवाओं के मन में हमेशा यह भाव होना चाहिए कि वह दूसरे को रोजगार उलब्ध कराये, हमें कुछ ऐसी ही दिशा मंे काम करना चाहिए, उन्होंने कहा कि संगठन मंे इस चीज के लिए पुख्ता रणनीति बनायी जायेगी, जिससे समाज के ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवकों को रोजगार मिल सके।
प्रो. राकेश पांडेय श्रावस्ती में अखिल भारतीय स्नातक संघ के जिला कार्यकारिणी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजनीति में व्याप्त खामियों को दूर करने के लिए युवा पीढ़ी को राजनीति में आने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सरकार से निवेदन किया कि वह स्नातक संघ की चार प्रमुख मांगों को शामिल करें, जिसमें सरकारी परीक्षा निशुल्क हो, परीक्षा के केंद्र दूर होने पर निशुल्क यात्रा, केंद्रीय स्नातक आयोग का गठन करने, स्नातकों को मनरेगा के तर्ज पर सरकारी नौकरी में रोजगार गांरटी देने जैसे बिंदु शामिल हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ता निर्माण, कार्यकारिणी का गठन, कार्यक्रम करने, कोष की चिंता, कार्यालय खोलने पर जोर दिया। कार्यक्रम को प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यब्रत सिंह, प्रदेश मंत्री चंद्रेश द्रिवेदी, क्षेत्रीय अध्यक्ष दिव्य दर्शन, देवी पाटन मंडल अध्यक्ष बी पी त्रिपाठी ने भी संबोधित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि को बुद्ध की प्रतिमा और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सदस्यता अभियान के अहम योगदान देने पर गोंडा जिले के जिला अध्यक्ष बीएन सिंह और श्रावस्ती के जिला अध्यक्ष दिवाकर पाण्डेय को विशेष रूप से सम्मानित किया। जिला अध्यक्ष दिवाकर पांडे ने श्रावस्ती जिले में नए सदस्यों को अपने संगठन से जोड़ने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में आशीष, शैलेन्द्र, अजय सिंह, श्री योगी शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।
Check Also
अवैध खनन पर शासन सख्त, बनाया यह मास्टर प्लान
लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार तृतीय ने प्रदेश …