Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार न तो इस एक्सप्रेस-वे का डिजाइन ठीक से करवा पाई और न ही ठीक से काम कर पाई। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जालौन जिले की उरई तहसील के कैथेरी गांव में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर रहे हैं. एक्सप्रेस-वे का काम 28 महीने में पूरा कर लिया गया है।
अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा कि अधूरे बने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन की हड़बड़ाहट से पता चलता है कि इसका डिजाइन भी ठीक नहीं है इसलिए यूपी की भाजपा सरकार डिफेंस कॉरिडोर के पास होते हुए भी सपा के जमाने में बने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे जैसी हवाई पट्टी नहीं बना पाई. चित्रकूट तक इसे विकसित न कर पाना दूरदृष्टि की कमी को दिखलाता है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जालौन जिले की उरई तहसील के कैथेरी गांव में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर रहे हैं. उन्होंने 29 फरवरी, 2020 को इस एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी थी। एक्सप्रेस-वे का काम 28 महीने के भीतर पूरा कर लिया गया है। मीडिया में आ रही रिपोर्टों की मानें तो एक सरकारी अधिकारी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, लगभग 14,850 करोड़ रुपये की लागत से उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के तत्वावधान में कुल 296 किलोमीटर लंबे फोर-लेन एक्सप्रेसवे का निर्माण किया गया है और इसे छह लेन तक विस्तारित किया गया है।