Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में एक बार फिर हिंदू महासभा के लोगों ने लुलु मॉल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों के हाथों में भगवा झंडे थे।
इस दौरान प्रदर्शनकारी जय श्री राम के नारे भी लगा रहे थे। बताया जा रहा है कि विरोध के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई. पुलिस ने करीब 15 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।
हिंदू महासभा के बाद आज करणी सेना के लोग हनुमान चालीसा का पाठ करने लुलु मॉल पहुंचे। हालांकि वहां पहले से ही बड़ी संख्या में पुलिस तैनात थी और पुलिस ने करणी सेना के सभी लोगों को हिरासत में ले लिया. अभी भी बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद है। पुलिस लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है। सभी शीर्ष पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि स्थिति नियंत्रण में रहे।