Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ। आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे देश में आज पूदा देश राष्टï्रभक्ति के रंग में रंगा दिखाई दे रहा है। देश के सबसे ज्यादी आबादी वाले प्रदेश उत्तर प्रदेश में भी आज लोग पूरे जोश के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। सूबे में जगह-जगह विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी लोगों में स्वतंत्रता दिवस को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। जगह-जगह लोग तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं और स्कूलों और कॉलेजों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में पायनियर मान्टेसरी स्कूल की एल्डिको शाखा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश को सलामी दी गई। स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए स्कूल के प्रबंधन, कर्मचारी और छात्रों ने भारत की संस्कृति को दर्शाते हुए अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का प्रारंभ शाखा की प्रधानाचार्य श्रीमती शर्मिला सिंह द्वारा ध्वजारोहण से किया गया। इस दौरान सभी छात्रों ने अपने हाथों में झंडा पकड़ा था जिसके साथ ही वह राष्ट्र गीत गा रहे थे। इस कार्यक्रम में मयंक रंजन और ग्रहशोभा पत्रिका के संपादक शैलेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत विद्यालय प्रेक्षागृह में पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुई। ज्ञान की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा संस्थापक प्रबंधक स्वर्गीय पूरन सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात प्रधानाचार्य द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। सर्वप्रथम हर हर शंभू नृत्य द्वारा शिव आराधना प्रस्तुत की गई कक्षा प्रथम एवं द्वितीय के छात्रों ने जय हो नृत्य के माध्यम से अपनी देशभक्ति का परिचय दिया। कक्षा तृतीय के छात्रों ने फिर भी दिल है हिंदुस्तानी गाने पर नृत्य किया तथा कक्षा तृतीय एवं चतुर्थ के छात्रों ने नन्हा मुन्ना राही हूं गीत को गा कर अपनी प्रस्तुत दी। देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत तथा सैनिकों के अपने मातृभूमि के लिए किए गए बलिदान को नाटक प्रस्तुति द्वारा प्रदर्शित किया गया। अनन्या एवं जानवी ने अपने ओजस्वी भाषण द्वारा सभी में देशभक्ति की भावना जागृत कर दी। कक्षा 10 की छात्राओं ने मैशअप पर नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा 11 के छात्रों ने देश के विभिन्न राज्यों के संस्कृति का परिचायक लोक नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा 9 और 11के छात्रों ने ए वतन मेरे वतन व मां तुझे सलाम देश भक्ति गीत को गा कर अपनी प्रस्तुति दी। सैनिकों के बलिदानों का स्मरण करते हुए दो नाटकों ने समस्त उपस्थित लोगों को भाव विहल कर दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्रीमती शर्मिला सिंह ने छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन की सराहना की तथा सभी को देश हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।