Breaking News

आदि अम्बेडकर विद्यार्थी फाउंडेशन संस्था ने सफाईकर्मियों को बैच लगाकर दिया यह संदेश

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ। आजादी के अमृत महोत्सव में मनाये जा रहे स्वंत्रता दिवस के मौके पर मलिन बस्तियों में शिक्षा को लेकर काम कर रही आदि अम्बेडकर विद्यार्थी फाउंडेशन संस्था ने कुछ अलग तरह से स्वंतंत्रता दिवस मनाया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अमित नायब ने सड़कों पर काम कर रहे सफाईकर्मियांे को तिरंगे के रंग का बैच लगाकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और उनकी मेहनत को सराहा, अमित नायब ने कहा कि आजादी के इस पावन पर स्वच्छ कार्यो में लगे लोगों को कब बराबरी का सम्मान मिलेगा, छुआ-छूत और जाति से कब न्याय मिलेगा।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी की सड़कों पर काम कर रहे है सफाई कर्मियों की सुबह कुछ खास रही। जब ’आदि अम्बेडकर विद्यार्थी फाउंडेशन’ संस्थापक अमित नायब उनके बीच पहुंच कर तिरंगे के रंग का बैच लगाकर उनका सम्मान किया और सभी को आजादी की शुभकामनाएं दी। अमित नायब ने कहा कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज हमारी एकता एवं अखण्डता का प्रतीक है, जो हमें एकजुट रहने का संदेश देता हैं। मौके पर मौजूद सफाई कर्मियों की मेहनत का सलाम करते हुये उन्होंने कहा कि आजादी के इस मौके पर हम अपने बच्चों को इतना शिक्षित बनाये कि वह अपने कार्यो के बल पर राष्ट्र के निर्माण की उन्नति में योगदान दे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के कुछ दिन पूर्व राजस्थान में एक शिक्षक की मटकी से पानी पीने को लेकर एक बच्चे की इस कदर पिटाई की गयी कि उसकी मौत हो गयी, इस दुखद घटना के बाद यह सवाल उठता है कि आखिर आज भी कुछ लोगों के दिमाग मंे जाति को लेकर कुंठा व्याप्त है। उन्होंने कहा कि इन सब सामाजिक कुरीतियों से हमारे समाज को कब आजादी मिलेगी। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई से लेकर कोरोना की लड़ाई तक स्वच्छकार समाज के लोग आगे बढ़कर काम किया। कोरोना के इस भीषण दौर में सफाईकर्मियों ने सेनेटाइजेशन से लेकर शमशान तक काम किया, जिसे बहुत सी समाजसेवी संस्थाओं ने उनके कामों को सम्मान करते हुये सफाई के कार्याे में लगे इन कोरोना योद्धा को फूलमाला पहनाकर सम्मान किया गया था। इस दौरान आदि अम्बेडकर विद्यार्थी फाउंडेशन की टीम ने सफाई कर्मियांे को उनके बच्चो को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करने के लिए जागरूक किया व स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

 

Check Also

 नाम पर संग्राम? अब बॉलीवुड सेलिब्रिटी और पॉलिटिशियन के बीच बयानबाजी शुरू

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ, (माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः बीते दिनों मुजफ्फरनगर प्रशासन ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *