Breaking News

बर्क की इंस्टा आईडी हैक, बसपा और ओवैसी की पार्टी पर लगाया आरोप

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के संभल जिले से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने एआईएमआईएम और बहुजन समाज पार्टी पर अपना इंस्टाग्राम अकाउंट हैक करने का आरोप लगाया है। शफीकुर्रहमान बर्क का कहना है कि उनकी इंस्टाग्राम आईडी हैक करके बसपा प्रत्याशी और एआईएमआईएम प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की अपील की गई है। सांसद ने कहा मेरा अकाउंट हैक किया गया है। जिसके खिलाफ हम कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि बसपा और एआईएमआईएम इस तरह से फर्जी वोट लेकर आगे बढऩा चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि ‘ये वो ही लोग हैं जो धोखे की बात कर खुद जनता को धोखा देते हैं। अगर हिम्मत है तो मैदान में आकर लड़ाई लड़ो, खुद के बल पर वोट मांगो। तब पता चलेगा कि किसको जनता वोट देती है।’ उन्होंने कहा कि अगर आप खुद को जनता का हमदर्द समझते हैं तो सुन लीजिए जनता का मुझसे ज्यादा हमदर्द कोई नहीं है।’
सपा सांसद होने के बाद भी शफीकुर्रहमान बर्क ने अपनी पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन नहीं दिया, बल्कि निर्दलीय खड़े हुए प्रत्याशी फरहाना यासीन को सर्पोट किया है। सांसद का कहना है कि संभल का सांसद होने के बाद भी पार्टी ने उनसे बिना मशवरा किए प्रत्याशी उतार है। उन्होंने कहा कि वो इस समय 94 साल के हैं और पिछले 60 सालों से राजनीति में हैं। उन्होंने सबकी मदद ही की है। उन्होंने कहा कि संभल में निर्दलीय प्रत्याशी फरहाना यासीन जनता की मदद करेंगे। सासंद ने कहा ‘मैं उनके साथ हूं।’
बता दें कि गुरुवार को नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान हुआ। पहले चरण में 9 मंडलों के 37 जिलों में वोट डाले गए। पहले चरण में 10 नगर निगमों में महापौर पद के लिये, 104 नगर पालिका परिषद अध्यक्ष और 276 नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए मतदान हुआ। इसी के ही साथदूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा और 13 मई को मतगणना होगी।

Check Also

मिशन मोड में बैंक कराएं लाभार्थियों की समस्याओं का निस्तारण: निदेशक सूडा

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों व स्वयं सहायता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *