Getting your Trinity Audio player ready... |
नई दिल्ली। सर्दियों के पहले चक्रवाती तूफान मैंडूस ने देश के अन्य भागों के साथ दक्षिण भारत में अपनी दस्तक दे दी, जिसके चलते मामल्लपुरम और तटीय इलाकों में जमकर बारिश हुई. मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवाती तूफान अभी जारी है, जिसके चलते राज्य में तेज बारिश का दौर फिलहाल एक-दो दिन चलता रहेगा. मौसम विभाग ने मछुआरों के अपील की है कि वे अगले 3-4 दिन समुद्र में न जाएं और तटीय इलाकों से दूरी बनाकर रखें, जिससे वे जानमाल के नुकसान से बचे रहें. साइक्लोन मैंडूस से दक्षिण भारत में अलर्ट. तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश में बारिश जारी. दक्षिण के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका है. तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश में खास अलर्ट. केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र में भी तूफान का अलर्ट जारी किया गया है.