Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ। प्रयागराज हिंसा में बड़ा खुलासा हुआ है. जावेद अहमद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ हो रही है और पुलिस का कहना है कि इस पूरी हिंसा में जावेद अहमद की बेटी जो कि दिल्ली की जेएनयू यूनिवर्सिटी में पढ़ती है, उसका नाम भी सामने आ रहा है. क्योंकि जावेद अहमद की बेटी भी इस तरह से खुरापात करती है और संप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे का काम करती है तो जावेद अहमद की बेटी के लिए प्रयागराज पुलिस दिल्ली पुलिस से बात कर रही है. उसके बाद प्रयागराज पुलिस हिंसा के संबंध में उसकी बेटी से भी पूछताछ करेगी.प्रयागराज हिंसा के आरोपियों में जावेद अहमद के साथ सैफ, कैफ और फ़ैज़ान पठान सबसे बड़े मास्टर माइंड हैं,
प्रयागराज घटना पर एसएसपी अजय कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि घटना में जावेद अहमद नाम का एक मास्टरमाइंड गिरफ़्तार किया गया है। इसके अलावा कई और मास्टर माइंड हो सकते हैं, उनके बारे में पूछताछ की जा रही है। कल की घटना में कुछ लोगों ने नाबालिग बच्चों को आगे कर पुलिस पर पथराव किया। श्री कुमार ने बताया कि थाना खुर्जा बाद और करेली में 29 धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। 70 अभियुक्त और 5000 से ज्यादा अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हैं। इनकी पहचान वीडियो के आधार पर की जा रही है। अब तक 68 लोग हिरासत में लिए गए हैं। इनपर गैंगस्टर एक्ट और एनएसए के तहत भी कार्रवाई की जाएगी.