Breaking News

नेशनल हेराल्ड और यंग इंडिया का ऑफिस ईडी ने किया सील

Getting your Trinity Audio player ready...

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में बुधवार को लगातार दूसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कार्रवाई की. ईडी ने दिल्ली की हेराल्ड बिल्डिंग स्थित यंग इंडिया कंपनी के ऑफिस को सील कर दिया है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई की है। मंगलवार को ही ईडी की टीम ने दिल्ली, मुंबई और कोलकाता समेत नेशनल हेराल्ड के 16 ठिकानों पर सुबह से देर शाम तक छापेमारी की. सोनिया और राहुल से पूछताछ के बाद यह कार्रवाई की गई.
इस छापेमारी के खिलाफ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नेशनल हेराल्ड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। ईडी की कार्रवाई पर राहुल गांधी ने कहा था- कांग्रेस आप लोगों की है और आप कांग्रेस की ताकत हैं. हमें तानाशाह के हर फरमान से लडऩा है।
नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी से 3 दिन में 12 घंटे पूछताछ की गई। ईडी ने 21 जुलाई को 3 घंटे, 26 जुलाई को 6 घंटे और 27 अगस्त को 3 घंटे पूछताछ की. इस दौरान उनसे 100 से ज्यादा सवाल पूछे गए। ईडी ने जून में राहुल गांधी से पांच दिनों में 50 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ भी की थी।

Check Also

सिपाही भर्ती पेपर लीक कांड, दूसरे मास्टरमाइंड को यूपी एसटीएफ ने दबोचा

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक कांड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *