Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश भर में विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जा रहे हैं। इसी क्रम सूबे में भी कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लोग बढ़चढक़र हिस्सा ले रहे हैं। सरकारी विभाग आजादी का अमृत महोत्सव मनाने में पीछे नहीं है। इसके अन्तर्गत प्राणि उद्यान लखनऊ में 11 से 17 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज वीके मिश्र, निदेशक, प्राणि उद्यान लखनऊ के नेतृत्व में प्राणि उद्यान लखनऊ में तिरंगा झण्डा रैली का आयोजन किया गया, जिसमें प्राणि उद्यान के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया तथा पूरी रैली में ‘‘भारत माता की जय’’, ‘‘वन्दे मातरमï्’’ तथा ‘‘जय हिन्द’’ के देशभक्तिपूर्ण एवं उत्साहवर्धक नारे लगाये गये। रैली का प्रारम्भ प्राणि उद्यान के नरही स्थित गेट नं.-1 से पार्क रोड, लोहिया पथ, 1090 चौराहा से बहुखण्डीय मंत्री आवास होते हुए डालीबाग स्थि गेट नं.-2 पर समाप्त की गयी। उक्त तिरंगा झण्डा रैली में प्राणि उद्यान के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को लहराते हुए एवं देशभक्ति के गीत गाते हुए आम जनमानस को देश के प्रति जागरूक किया गया तथा सम्मानपूवर्क अपने-अपने तिरंगे को अपने घरों में लगाये जाने संकल्प लिया गया। इस अवसर पर वीके मिश्र, निदेशक, प्राणि उद्यान लखनऊ, डा. उत्कर्ष शुक्ला, उप निदेशक, प्राणि उद्यान लखनऊ, पियूष मोहन श्रीवास्तव, क्षेत्रीय वन अधिकारी, प्राणि उद्यान लखनऊ, श्रीमती नीना कुमार शिक्षा अधिकारी, प्राणि उद्यान लखनऊ एवं रामचरन, प्रशासनिक अधिकारी/वरिष्ठ सहायक, प्राणि उद्यान लखनऊ तथा प्राणि उद्यान के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।