Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ। प्रदेश में दिन प्रतिदिन डेंगू प्रकोप इस कदर बढ़ता जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर जिले का दौरा करने से पूर्व राजधानी में अधिकारियों के साथ डेंगू की रोकथाम व जरूरी व्यवस्थाएं करने के लिए महत्वपूर्ण बैठक कर उनको दिशा निर्देश दिये। बैठक में मुख्यमंत्री ने नोडल अधिकारियों को फील्ड में जाने के स्पष्ट निर्देश तो वहीं सभी नगर निगमों एवं स्थानीय निकायों द्वारा साफ-सफाई, फॉगिंग, एण्टी लार्वा स्प्रे के लिए विशेष अभियान संचालित किये जाने के निर्देश दिये। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने यह निर्देश जनपद गोरखपुर भ्रमण पर जाने से पूर्व, आज अपने सरकारी आवास पर डेंगू की रोकथाम के लिए बैठक में निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि डेंगू से प्रभावित मरीजों के लिए मिशन मोड में डॉक्टर एवं दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि अस्पताल में पहुंचने वाले प्रत्येक मरीज को हर हाल में जरूरी उपचार प्राप्त हो।