Breaking News

अमृत महोत्सव पर नशे के खिलाफ जीवन को हाँ और ड्रग्स को ना’’

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ। आजादी के 75वे वर्ष पर पूरे होने पर देश में आजादी का अमृत महोत्संव कार्यक्रम मनाया जा रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष्य में नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो द्वारा देश भर में नशीले पदार्थों एवं ड्रग के सेवन एवं दुरूपयोग को रोकने के लिये ”SAY YES TO LIFE, NO TO DRUGS के अन्तर्गत ई-शपथ लिये जाने का आह्वाहन किया गया है। इस सम्बन्ध में नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरों द्वारा न्यूनतम 75 लाख लोगों को सहभागी बनाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
अपर मुख्य सचिव, आबकारी विभाग संजय आर.भूसरेड्डी, ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर चलाये जा रहे महत्वाकांक्षी योजना ’’जीवन को हाँ और ड्रग्स को ना’’ के ई-शपथ के माध्यम से संकल्प लिये जाने के साथ-साथ विभाग के कार्यालयों में एक कार्यक्रम का आयोजन कर सामूहिक शपथ लिये जाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को इस महती योजना की सफलता के लिये अपने अधीनस्थ कार्यालयों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में आयोजित होने वाले प्रार्थना सभाओं में अधिक से अधिक लोगों को ’’जीवन को हाँ और ड्रग्स को ना’’ का शपथ दिलाये जाने का आह्वाहन किया गया, जिसके अन्तंर्गत तय कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश भर में समस्तजनों को विशेष युवाओं को नशीले पदार्थों के सेवन से मुक्त होकर स्वस्थ जीवन यापन करते हुए समाज के रचनात्मक एवं महत्वपूर्ण सदस्य बनने का संदेश दिया गया। इस क्रम में उनके द्वारा स्वयं एस.के. एकेडमी इन्टर कालेज में अध्यापकों तथा बच्चों के साथ ”SAY YES TO LIFE, NO TO DRUGS कार्यक्रम की सफलता के लिये नशीले पदार्थों से दूर रहने का शपथ दिलायी गयी। इसी क्रम में सेंथिल पांडियन सी. आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा राजकीय जुबली इंटर कॉलेज लखनऊ में ’’जीवन को हॉं और ड्रग्स को ना’’ शपथ कार्यक्रम का स्वयं नेतृत्व किया गया तथा विद्यालय के अध्यापकों एवं बच्चों को नशीली दवाओं से मुक्त रहते हुए स्वस्थ एवं सुखमय जीवन यापन का सन्देश देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में नारकोटिक्स् कन्ट्रोल ब्यूरो द्वारा चलाये जा रहे इस योजना का नेतृत्व प्रयागराज में अपर आबकारी आयुक्त (प्रशासन) द्वारा किया गया। उनके द्वारा इस अवसर पर संदेश देते हुए सभी जनों को नशीले पदार्थों से दूर रहने का संकल्प दिलाने के साथ-साथ अपने गली-मोहल्लों में रहने वाले लोगों से भी इस कार्यक्रम से जुड़ने का आह्वाहन किया गया। उनके साथ इस कार्यक्रम में वित्त नियंत्रक, संयुक्त आबकारी आयुक्त ई.आई.बी., संयुक्त आबकारी आयुक्त (मुख्यालय), संयुक्त निदेशक (सांख्यिकी), वरिष्ठ प्राविधिक अधिकारी के साथ अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

Check Also

शिक्षाधिकारी के जन्मदिन पर गूंजे खुशियों के तराने

Getting your Trinity Audio player ready...   लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः राजधानी में पूर्व शिक्षाधिकारी व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *