Breaking News

बरसात के मौसम में मौजूदा समय सभी तटबन्ध सुरक्षित-रणवीर प्रसाद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद ने वर्षा की स्थिति की जानकारी देते हुये बताया कि प्रदेश के वर्तमान में सभी तटबन्ध सुरक्षित हैं, कहीं भी किसी प्रकार की चिन्ताजनक परिस्थिति नहीं है। गत 24 घंटे में प्रदेश में 0.3 मि0मी0 औसत वर्षा हुई, जो 8.2 मि0मी0 के सापेक्ष 04 प्रतिशत है। इस प्रकार प्रदेश में 01 जून से अब तक 249.7 मि0मी0 औसत वर्षा हुई, जो सामान्य वर्षा 439.1 मि0मी0 के सापेक्ष 57 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि जनपद बदायूँ में गंगा नदी व जनपद लखीमपुरखीरी में शारदा नदी, जनपद बलिया में घाघरा नदी खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही है। प्रदेश के वर्षा से प्रभावित जनपदों में सर्च एवं रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा पीएसी की 36 जनपदों में 57 टीमें बचाव कार्य में तैनात की गयी है। श्री प्रसाद ने बताया कि 24 घण्टों में प्रदेश के किसी भी जनपद में 25 मिमी0 से अधिक वर्षा दर्ज नहीं की गयी है। वर्तमान में बाराबंकी, गोण्डा, गोरखपुर, कासगंज, खीरी, कुशीनगर, मऊ, मेरठ तथा सीतापुर जनपद के 33 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं।

 

Check Also

अवैध खनन पर शासन सख्त, बनाया यह मास्टर प्लान

लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार तृतीय ने प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *