Getting your Trinity Audio player ready... |
नई दिल्ली। दिल्ली के छतरपुर में ‘बेटी बचाओ महापंचायत’ में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. एक महिला हिंदू एकता के मंच पर चढ़ गई. इस दौरान महिला ने माइक से कुछ बोला और उसके बाद शख्स पर चप्पल बरसाने शुरू कर दिए. हिंदू एकता के मंच पर यह घटना हुई है. महिला के चप्पल बरसाने के बाद कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ. श्रद्धा के लिए यहां महापंचायत बुलाई गई थी. शख्स के बेटे ने महिला की बेटी के शादी की है. बेटी की शादी से महिला नाराज है.
बताया जा रहा है कि आफताब ने जिस तरीके से श्रद्धा की हत्या की है, उससे हिंदू संगठनों में काफी रोष है. इसी को लेकर हिंदू एकता मंच ने आज यह महापंचायत बुलाई थी. इस पंचायत में महिला और पुरुष दोनों शामिल हुए थे. हिंदू एकता मंच ते पदाधिकारी भाषण दे रहे थे, तभी महिला मंच पर चढ़ गई. महिला मंच पर अपनी परेशानी बताना चाह रही थी, लेकिन एक शख्स उसको रोकता है. इसी से महिला नाराज हो जाती है.
महिला ने मंच पर चढऩे के बाद माइक से कुछ भाषण दिया. इसके बाद वहीं मौजूद एक शख्स को चप्पलों से पीटने लगी. बताया जा रहा है कि शख्स के बेटे ने महिला की बेटी से शादी की है. महिला इस शादी से नाराज है. महिला का कहना है कि शख्स के बेटे ने जबरदस्ती उसकी बेटी से शादी की है. उसके बेटी को इन लोगों के चंगुल से छुड़ाया जाए.
बीते दिनों जिस वैन से आफताब को लेकर पुलिस जा रही थी, उस पर हिंदू सेना ने हमला किया था. हिंदू सेना का कहना था कि आफताब ने जिस तरीक से हमारी हिंदू बहन की हत्या की है. उसके 70 टुकड़े कर देंगे.