Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ/बहराइच। अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ की बैठक रोजगार सृजन एवं स्नातकों का स्तर ऊंचा उठाने के लिए जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्र की अध्यक्षता में एस.के.एस मॉडर्न पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. राकेश पांडे उपस्थित रहे। बैठक में स्नातक बेरोजगारों को मनरेगा के तर्ज पर रोजगार गारंटी दिये जाने की मांग की गयी।
इस संगठन का मुख्य उद्देश्य युवाओं की समस्याओं एवं उनकी आवाज को बुलंद करना है। उन्होंने बताया कि सरकार से स्नातक संघ की प्रमुख मांग शामिल हैं। जिसमें सरकारी परीक्षा निशुल्क हो, परीक्षा के केंद्र दूर होने पर निशुल्क यात्रा, केंद्रीय स्नातक आयोग का गठन करने और स्नातकों को मनरेगा के तर्ज पर रोजगार गांरटी देने जैसे मुख्य बिंदु शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को बेरोजगार स्नातकों के भविष्य के बारे में भी सोचना चाहिए एवं उनको रोजगार प्रदान करने का कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी चरम पर होने के कारण हर युवा आज आत्मकुंठित है। यह डिप्रेशन उसके एवम उसके परिवार के लिए घातक साबित हो रहा है। इसलिए सरकार को इस विषय पर महत्वपूर्ण कदम उठाना चाहिए। इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह, प्रदेश मंत्री चंद्रेश द्रिवेदी , क्षेत्रीय अध्यक्ष दिव्य दर्शन तिवारी, देवी पाटन मंडल के मंडल अध्यक्ष बी पी त्रिपाठी सहित अन्य जिला के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।