Breaking News

इस मौसम आप भी खाते हैं आइसक्रीम तो रहें सावधान

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ। गर्मी और मानसून में भी कुछ लोगों को आइसक्रीम का बहुत शौक होता है. लोग बारिश के मौसम में भी आइक्रीम खाना पसंद करते हैं. अगर आप भी मानसून में आइसक्रीम खाने के शौकीन हैं तो इसे खाने से होने वाले साइड इफेक्ट्स के बारे में जरूर जान लें. ऐसे में यहां आपको बताएंगे कि मानसून के मौसम में आइसक्रीम खाने से आपके शरीर को अनगिनत नुक्सान हो सकते हैं. मानसून में सूजी का हलवा, मूंग दाल का हलवा आप खा सकते हैं.

मानसून में आइसक्रीम खाने के नुकसान-

सीने में जकडऩ-

मानसून के दिन ठंडे होते हैं. इस दौरान आपको ऐसी चीजें खाने से बचना चाहिए. आइसक्रीम का सेवन करने से सर्दी,कफ,सीने में जकडऩ जैसी समस्याएं हो सकती हैं. अगर आपको मानसून के मौसम में मीठा खाने की क्रेविंग हो रही है. तो ऐसे में आप हलवे का सेवन कर सकते हैं. मानसून में सूजी का हलवा, मूंग दाल का हलवा आप खा सकते हैं.

सिरदर्द-

मानसून में आइसक्रीम, ठंडा पानी या बर्फ का सेवन करने से ब्रेन फ्रीज हो सकता है. इससे दिमाग की नसों में ठंडक पहुँचती है और नसें जक?ने लगती है जिससे सर दर्द हो जाता है.

गले में इन्फेक्शन-

मानसून में आइसक्रीम का ज्यादा सेवन करने से गले इन्फेक्शन का सामना करना पड़ सकता है. मानसून में आइसक्रीम का सेवन करने से गले में इन्फेक्शन हो सकता है.

पाचन शक्ति कमजोर होना-

मानसून के दौरान इम्यूनिटी कम?ोर होती है ऐसे में आइसक्रीम खाने से बचना चाहिए. आप इसकी जगह मानगो शेक या बनाना शेक ले सकते हैं.

Check Also

म्ंात्री ने दिये आइजीआरएस मामलों के निस्तारण के निर्देश

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसरी न्यूज)ः प्रदेश के आयुष राज्य मंत्री (स्वत़ंत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *