Getting your Trinity Audio player ready... |
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सियासी ड्रामे के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने विवादित बयान दिया है। एक कार्यक्रम में राउत ने कहा कि गुवाहाटी से सीधे 40 विधायकों का शव मुंबई आएगा, जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए विधानसभा भेजेंगे। इसी बीच, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र के डीजीपी और मुंबई पुलिस कमिश्नर को चि_ी लिखी है। चि_ी में कहा है कि विधायकों को उचित सुरक्षा मुहैया कराई जाए।
एकनाथ शिंदे के साथ गए शिवसेना के 15 बागी विधायकों को केंद्र सरकार ने सुरक्षा दी है। अब इन्हें सिक्योरिटी मुहैया कराई गई है। विधायकों के घरों और दफ्तरों पर शिवसैनिकों के हमलों के बाद यह फैसला लिया गया है। उद्धव की वजह से पहले भी दो बार शिवसेना में टूट हुई, लेकिन इसके बावजूद वे अलर्ट नहीं हुए। उद्धव की इमोशनल अपील का भी इस बार टूट पर असर नहीं हो रहा है…
वहीं दूसरी ओर एकनाथ शिंदे के पोस्टर से 10 दिन के भीतर बाल ठाकरे गायब हो गए हैं। 16 जून को सोशल मीडिया पर शिंदे ने एक पोस्टर शेयर किया था, जिसमें बाल ठाकरे, उद्धव और आदित्य नजर आ रहे हैं। वहीं रविवार को शिंदे ने जो पोस्टर शेयर किया है, उसमें उद्धव और आदित्य के साथ बाल ठाकरे भी गायब हैं। 16 जून को शिंदे ने जो पोस्टर जारी किया था उसमें बाल ठाकरे भी थे, लेकिन 26 जून के पोस्टर से बाल ठाकरे गायब दिखे। 16 जून को शिंदे ने जो पोस्टर जारी किया था उसमें बाल ठाकरे भी थे, लेकिन 26 जून के पोस्टर से बाल ठाकरे गायब दिखे।
महाराष्ट्र की लड़ाई अब सुप्रीम कोर्ट जाएगी। 16 बागी विधायक डिप्टी स्पीकर के नोटिस के खिलाफ शीर्ष अदालत में अर्जी दाखिल करेंगे। इधर, शरद पवार के घर पर भी कानूनी मसलों को लेकर राय-मशविरा जारी है। सूत्रों के मुताबिक मीटिंग में इस बात पर डिस्कस किया जा रहा है कि डिप्टी स्पीकर के पास क्या विकल्प है?