Breaking News

अपराधियों पर करें सख्त कार्यवाही – आकाश तोमर

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ/गोण्डा। राजधानी लखनऊ में बीते दिनों लेवाना होटल में हुये भंयकर अग्निकांड को देखते हुये गोण्डा जिले के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने सख्त रूख अपनााया है, उन्होंने जिले के सभी होटल, अस्पताल, स्कूल, अपार्टमंेट आदि में आग से बचाव के इंतजामों को चुस्त-दुरूस्त करने के लिए अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। वहीं कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को जरा भी हीलाहवाली न बरतने के निर्देश भी दिये।

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने आज जिले के पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के दिए निर्देश मातहतों को दिये। बैठक में उन्होंने बीती 24 अगस्त से शासन स्तर से मादक पदार्थ एवं आबकारी अधिनियम के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान की समीक्षा की। उन्होंने होटल, माल, अस्पताल, स्कूल, औद्योगिक संयंत्र, आवासिय मल्टी स्टोरी अपार्टमेन्ट एवं बड़े व्यावसायिक काम्पलेक्सों की चेकिंग के संबंध में चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत अब तक की गयी कार्यवाही की समीक्षा की तथा सभी स्कूलों, अस्पतालों प्रतिष्ठानों व भवनों में अग्नि से बचाव संबंधी सुरक्षा उपकरणों के लगे होने का सत्यापन शीघ्र कराए जाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही श्री तोमर ने अवैध कच्ची शराब के निर्माण, भंडारण, परिवहन, बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण लगाने, चोरी, लूट व नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिए कस्बा व ग्रामीण इलाकों में रात्रि गश्त बढ़ान के निर्देश दिये, उन्होंने बैंक व लेनदेन वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये। श्री तोमर ने लंबित विवेचनाओं विशेषकर अनावरित अभियोगो के निस्तारण, वांछित अभियुक्तों, इनामिया, जिलाबदर, एनबीडब्ल्यू के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने, एनएसए व गैंगेस्टर के प्रकरणों में अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 14(1) के तहत अभियुक्तों की सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही करने तथा यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने अपह्ताओं, गुमशुदा प्रकरणों में सर्विलांस की मदद से शीघ्र कार्यवाही कर अपह्ताओं व गुमशुदा की तलाश करने, महिला संबंधी अपराधो व पास्को एक्ट में प्रभावी पैरवी कर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा कराये जाने, मिशन शक्ति अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिये थानो पर गठित एण्टीरोमियों टीमों की क्रियाशीलता निरंतर जारी रखने, आम जनमानस में सुरक्षा की भावना को बढ़ाने के लिए पैदल गश्त को और अधिक क्रियाशील करने का निर्देश दिया। श्री तोमर ने महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों द्वारा पीड़ित महिला फरियादियों की समस्याओं को सहानुभूति पूर्वक सुनने तथा उनका तत्काल निस्तारण कराने, थाने पर महिलाओं के साथ गोष्ठी कर मिशन शक्ति के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए। बैठक में श्री तोमर ने जनता द्वारा दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्रों, लंबित जनशिकायतो एवं आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों की गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण व आम जनता के साथ अच्छा बर्ताव करते हुए उनकी समस्याओं को सुनकर तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त निदेशक अभियोजन, जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष, शाखा प्रभारी, निरीक्षक प्रज्ञान, प्रतिसार निरीक्षक, अग्निशमन अधिकारी व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Check Also

सर्वाेदय विद्यालयों की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः किसी भी प्रतिभाशाली छात्र-छात्रा के आगे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *