Breaking News

साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही-एस बी शिरोडकर

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ। राजधानी पुलिस कमिश्नरेट की कमान संभालने वाले नवनियुक्त कमिश्नर एस बी शिरोडकर ने कहा कि पुलिस कमिश्नरेट की व्यवस्था जिस मकसद के साथ की गयी थी, उस मकसद के साथ काम किया जायेगा। मोहर्रम या किसी अन्य त्यौहारों या पर्व पर महौल खराब करने वाले शरारती तत्वों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
नवनियुक्त पुलिस आयुक्त एस बी शिरोडकर आज पदभार संभालने के बाद पुलिस लाइन में पत्रकारों से रूबरू हुये। पत्रकार वार्ता में पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस जिम्मेदारी भरे इस पद के लिए वह शासन के आभारी हैं, उन्होंने कहा कि अपराध नियत्रंण उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल है, उन्होंने कहा कि वह जनता की सुरक्षा के लिए राजधानी की पुलिस हमेशा तत्पर रहेगी। मोहर्रम या किसी अन्य त्यौहार या पर्वों पर सांम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा। एक सवाल के जवाब मे उन्होंने कहा कि लखनऊ पुलिस पहले भी चुनौतियां का सामना करती रही है, मोहर्रम का जुलूस शान्तिपूर्वक संपन्न कराया जायेगा। राजधानी में यातायात जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए रणनीति तैयार की जायेगी। उन्होंने कहा कि राजधानी में उन्होंने ट्रेंिनंग की है, शहर के बारे में वह पहले से बहुत कुछ जानते हैं, कुछ समय में एक रणनीति के तहत राजधानी पुलिस टीम वर्क के साथ कार्य करेगी। जिसके सकारात्मक परिणाम जनता को दिखाई देंगे।

Check Also

स्वच्छता के संकल्प को पूरा करने के लिए शहरों की स्वच्छता, सुंदरीकरण का कार्य सतत रहे जारी- मंत्री ए.के. शर्मा

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी देश के सबसे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *