Getting your Trinity Audio player ready... |
नई दिल्ली। इन दिनों मार्केट में ई-श्रम कार्ड बनाने वाली फर्जी वेबसाइटों की भरमार है.जिनके माध्यम से रजिस्ट्रेशन करने वाले आवेदक दो लाख रुपए तक का नुकसान उठा सकते हैं. ये फर्जी वेबसाइट चलाने वाले मार्केट के बीचोबीच लैपटॅाप रखकर बैठे हैं. साथ ही गांव के भोले-भाले लोगों को चूना लगा रहे हैं. उनसे रजिस्ट्रेशन की मोटी फीस भी वसूल रहे हैं. साथ ही उनका रजिस्ट्रेशन भी ठीक प्रकार से नहीं हो पा रहा है. आपको बता दें कि ये जालसाज आवेदक को फर्जी कार्ड तो प्रिंट करके दे देते हैं, लेकिन आवेदक का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाता. इसलिए आवेदक को ई-श्रम के तहत मिलने वाली किस्त से तो हाथ धोना पड़ ही रहा है. साथ ही उसके तहत मिलने वाली सुविधाएं जैसे 2 लाख रुपए का बीमा भी गंवाना पड़ रहा है.
पीआईबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट पोस्ट किया था. जिसमें बताया गया है कि, फ्रॉड करने वाले लोगों ने ई-श्रम पोर्टल से मिलती-जुलती वेबसाइट तैयार कर ली है. जिसके माध्यम से ये लोग भोले-भाले श्रमिकों को गच्चा दे रहे हैं. रजिस्ट्रेशन के बदले उनसे 200 से 400 रुपए तक भी वसूला जा रहा है. वहीं उनका रजिस्ट्रेशन भी नहीं हो पा रहा है. पीआईबी ने सचेत करते हुए लिखा है कि ई-श्रम की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर ही रजिस्ट्रेशन करें. अन्यथा आपका रजिस्ट्रेशन निष्क्रिय माना जाएगा.
आपको बता दें कि ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण बिल्कुल मुफ्त है. आपको यह काम करने के लिए सबसे ई-श्रम पोर्टल पर जाना होगा. वहां होम पेज पर किनारे आपको ‘रजिस्टर ऑन ई-श्रम’का विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक करते ही आप नए पेज से रीडायरेक्ट कर दिए जाएंगे. वहां आपको सेल्फ रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा. जब आप अपना आधार नंबर डालेंगे तो आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा. जिसे डालकर आप रजिस्ट्रेशन परिक्रिया पूरी कर सकते हैं.