
अब हाल ही में एक खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई है। इस खबर के मुताबिक सात समंदर पार एक मुख्यमंत्री महोदय को टल्ली होने की वजह से फ्लाइट से उतार दिया गया। क्योंकि मामला एक मुख्यमंत्री से जुड़ा हुआ था तो हायतौबा मचने लगी। विपक्षी कूद-कूद कर आरोप लगाने लगे कि ये तो उस पार्टी के नेता हैं जिसका मदिराप्रेम उसकी नीतियों में भी दिखता है। ये मुख्यमंत्री जिस पार्टी का हिस्सा का हैं उसका दवा-दारू का फार्मूला काफी हिट है इन दिनों…इस पार्टी की सरकार के दवा-दारू फार्मूले पर कई एजेंसियां अपना रिसर्च कर रही हैं। फिलहाल सीएम के टल्ली होने की खबर ने सोशल मीडिया पर इतनी सुर्खियां बटोरी कि इस पार्टी साथ ही केंद्र की सरकार को भी सामने आना पड़ा..केंद्र सरकार के एक मंत्री ने कहा कि अभी तक इस मसले की पुष्टिï नहीं हुई और जांच के बाद ही आरोपों के विषय में कुछ कहा जा सकता है, वहीं दूसरी ओर इस पार्टी के नेता भी सफाई अभियान में कूद पड़े कि हमारे सीएम साहब पीकर फ्लाइट में नहीं गए थे। खैर मसला कुछ भी हो लेकिन मामला आखिर में इसी मसले से जुड़ा मिला।