Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ/गोण्डा। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, के निर्देशन व पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान ’‘मिशन शक्ति अभियान’ व ‘ऑपरेशन शिकंजा’’ जिसकी मॉनीटरिंग स्वयं पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा प्राथमिकता से करते हुए प्रभावी पैरवी कराई गई। जिसके फलस्वरूप दुष्कर्म के आरोपी अभियुक्त को 20 वर्ष कारावास व 5,000 हजार रूपये के अर्थदण्ड की सजा कराने में सफलता प्राप्त हुई ।
बीती साल 30.05.2014 को थाना धानेपुर क्षेत्र के अन्तर्गत अभियुक्त अमेरिका पुत्र तुलसीराम निवासी अमवा नउवाजोत, रेतवागाड़ा थाना धानेपुर जनपद गोण्डा एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था व उसके साथ दुष्कर्म जैसा जघन्य अपराध किया था। जिसमे पुलिस द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत कर उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था । मॉनिटरिंग सेल व थाना धानेपुर के पैरोकार आरक्षी रवि कुमार उपाध्याय द्वारा निरंतर की गई सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप उक्त अभियुक्त को माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश गोंडा ने 20 वर्ष कारावास व रु0 5,000 के अर्थदंड की सजा सुनाई है। ज्ञात हो कि महिलाओ व बालिकाओं के विरुद्ध हुए ऐसे सभी अपराधों के इन मुकदमों को पुलिस अधीक्षक गोंडा आकाश तोमर के निर्देशन में मॉनिटरिंग सेल द्वारा सर्वाेच्च प्राथमिकता पर रखते हुए निरन्तर प्रभावी पैरवी की जा रही है।