लखनऊ। वैश्विक बाजार में पिछले कुछ दिनों से उतार-चढ़ाव जारी है. ऐसे में निवेशक इस बात को लेकर परेशान हैं कि वे शेयर बाजार में पैसा लगाएं या नहीं. और लगाएं तो किस शेयर में लगाएं. अगर आप भी परेशान हैं, तो आज आपको ऐसे एक शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें अभी पैसा लगाने पर आपको बंपर रिटर्न मिल सकता है. यह शेयर आईडीबीआई बैंक का है. इस शेयर में आज बड़ा उछाल आया है. आईडीबीआई बैंक का शेयर मौजूदा समय में 9.02 फीसदी के उछाल के साथ 46.55 रुपये पर मौजूद है. इससे पहले आज ही के दिन में यह शेयर 47 रुपये को छू गया था.
बैंक के शेयर की कीमत में बढ़ोतरी के पीछे वजह है कि सरकार ने हाल ही में बैंक के निजीकरण के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं. इसी को बाद इस सरकारी बैंक के शेयरों में लगातार तेजी देखी जा रही है.
बैंक के प्राइवेटाइजेशन के खिलाफ सरकारी कर्मचारी काफी दिनों से हड़ताल पर हैं. लेकिन सरकार बैंक के विनिवेश को लेकर पूरी तरह से डटी हुई है. सरकार इसी महीने इस बैंक के प्राइवटाइजेशन की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. रिपोट्र्स के मुताबिक, मोदी सरकार ने अब बैंक के निजीकरण के लिए बोलियां मंगाई हैं. आपको बता दें कि मोदी सरकार और भारतीय जीवन बीमा निगम यानी दोनों साथ में मिलकर इस सरकारी बैंक में अपनी कुल 60.72 फीसदी हिस्सेदारी को बेचेंगे.
बता दें कि बैंक में मोदी सरकार की करीब 45.48 फीसदी हिस्सेदारी है. वहीं, भारतीय जीवन बीमा निगम की इस सरकारी बैंक में 49.24 फीसदी हिस्सेदारी है. रिपोट्र्स के मुताबिक, सरकार और इस बैंक में अपनी कुछ हिस्सेदारी की बिक्री करेंगे. इसके बाद खरीदार को बैंक का मैनेजमेंट कंट्रोल दे दिया जाएगा.
भारतीय रिजर्व बैंक इस सरकारी बैंक में 40 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी को बेचने की इजाजत दे सकता है. रिपोट्र्स के मुताबिक, मोदी सरकारबैंक में अपनी 30.48 फीसदी हिस्सेदारी को बेचेगी. इसके अलावा एलआईसी इस बैंक में अपनी करीब 30.24 फीसदी हिस्सेदारी को बेचेगा.