Getting your Trinity Audio player ready... |
ऑनलाइन पॉर्न को लेकर ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस ने अहम खुलासे किए हैं. उन्होंने वेटिकन सिटी में कहा है कि पादरी और नन भी ऑनलाइन पॉर्न देखते हैं. उन्होंने कहा कि वह सिर्फ चाइल्ड पॉर्नोग्राफी की ही बात नहीं कर रहे, बल्कि वह सामान्य पॉर्नोग्राफी की भी बात कर रहे हैं. पोप फ्रांसिस ने इस दौरान पादरियों और ननों से अपने मोबाइल से ऐसी पॉर्न वेबसाइट के लिंक और ऐप डिलीट करने की भी अपील की है.
सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में पोप फ्रांसिस ने वेटिकन सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में पॉर्नोग्राफी पर बात की. उन्होंने कहा, ‘मैं आपसे कहना चाहता हूं कि यह हमारी आत्मा को कमजोर कर रहा है. शैतान वहां से भी आ रहा है. यह हमारे नरम दिल को कमजोर कर रहा है.’ पोप फ्रांसिस ने इस दौरान डिजिटल दुनिया के बेहतर इस्तेमाल पर भी बात की है. पोप ने कहा कि लोग डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कम ही समय बिताएं.
पोप फ्रांसिस ने कहा कि पॉर्नोग्राफी ने एक बीमारी के रूप में ननों और पादरियों को अपनी गिरफ्त में लिया हुआ है. इसी के जरिये शैतान हम लोगों के जीवन में घुस रहा है. उन्होंने कहा कि जब वह 30 साल पहले बिशप बने थे तो उन्हें एक मोबाइल फोन दिया गया था. उस समय वो एक जूते जितना बड़ा था. उस दौरान उन्होंने सिर्फ अपनी बहन को एक कॉल की थी और फिर उसे वापस कर दिया था. उन्होंने कहा कि वह कोई मोबाइल नहीं इस्तेमाल करते हैं. लेकिन उन्होंने दूसरे लोगों से मोबाइल का ईमानदारी के साथ इस्तेमाल सुनिश्चित करने की अपील की है.
इससे पहले पोप फ्रांसिस ने इसी हफ्ते फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की थी. दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई थी. फ्रांसिस के पोप बनने के बाद मैक्रों से उनकी यह तीसरी मुलाकात थी. किसी भी पक्ष ने इस बातचीत का ब्योरा जारी नहीं किया था. इस मुलाकात से पहले मैक्रों ने रोम में रूस के साथ सीजफायर और शांति कायम करने के समय व शर्तों के बारे में निर्णय लेने की यूक्रेन की जरूरत के बारे में चर्चा की थी.