Breaking News

कार्तिक मेले के अवसर पर पविहन की सुविधाएं हो चुस्त-दुरूस्त- दयाशंकर सिंह

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ। आगामी 08 नवंबर को पड़ने वाले कार्तिक मेले के अवसर पर गंगा नदी एवं उसकी सहायक नदियों में होने वाले स्नान पर श्रद्धालुओं के आवागमन के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने निर्देश दिए हैं कि गंगा दशहरा के अवसर पर देश एवं प्रदेश के श्रद्धालुओं को यातायात संबंधी सुविधा मिलनी चाहिए इस संबंध में आवश्यक कदम उठाए जाएं।
इस संबंध में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने बताया कि मुख्यालय स्तर के अधिकारियो व उपाधिकारियों एवं समस्त क्षेत्रीय अधिकारियों छुट्टियां तत्काल प्रभाव से निरस्त की गयी हैं। श्री कुमार ने बताया कि कार्तिक मेले के अवसर पर 1584 बसें उ0प्र0 परिवहन निगम चलायेगा। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त भीड़ के दृष्टिगत अतिरिक्त बसों की व्यवस्था भी की जायेगी। श्री कुमार ने बताया कि गंगा स्नान पर्व के दृष्टिगत 05 नवंबर से 09 नवंबर तक की अवधि में यात्रियों के अत्यधिक आवागमन को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए बसों के संचालन एवं बस स्टेशनों पर यात्री सुविधाओ की दैनिक समीक्षा के लिए निगम मुख्यालय में स्थित कक्ष संख्या-20 में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जो राउण्ड दि क्लॉक संचालित रहेगा। उन्होंने बताया कि यात्रियों को किसी भी जानकारी को उपलब्ध कराने के लिए कन्ट्रोल रूम बनाया गया है जिसका दूरभाष नम्बर 0522-2629857 है। श्री कुमार ने बताया कि अधिकारी व कर्मचारी बस स्टेशनो पर यात्री सुविधाओं यथा शुद्ध पेयजल, शौचालय यात्रियों की बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, परिसर की साफ-सफाई मंत्रियों के लिए उद्घोषणा व्यवस्था, प्रकाश की समुचित व्यवस्थाओं को शत-प्रतिशत सुव्यवस्थित रखने के लिए उत्तरदायी होंगे।

Check Also

विश्वविद्यालय में एंटी रैगिंग सप्ताह की हुई शुरूआत

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ःलखनऊ विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग मे 12 अगस्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *