Breaking News

आरडीएसओ के अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया गया बेहतर धन प्रबंधन का मंत्र

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ। आरडीएसओ के महानिदेशक संजीव भूटानी अपने मातहतों को हर तरह से हिट और फिट रखना चाहते हैं। इसके लिए वह समय समय पर जागरूकता कार्यकम्र करवाते रहते हैं। पिछले दिनों जहां उन्होंने कर्मचारियों की सेहत का ख्याल रखते हुये योग शिविर का आयोजन किया था, तो वहीं अब वह अपने मातहतों और कर्मचारियों में आर्थिक दृष्टि से जागरूक करने के लिए वेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत कार्यक्रम करवाया, जिसमें सेबी के अधिकारियों ने आर्थिक मंत्र का ज्ञान दिया।

कार्यक्रम में इस बात के लिए जागरूकता लायी गयी कि कर्मचारी अपनी बचत के लिए पारम्परिक साधन जैसे बैंक के खातों में धन जमा करना, एफडी करना, या दूसरी बचत योजनाओं में अपने पैसे को इंवेस्ट करते थे, वह अब आज के डिजीटल युग में जैसे म्युचुअल फंड, इक्विटी योजनाओं, बॉंन्ड, श्ेायर मार्केट में भी निवेश कर सकते हैं, कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा इसी विषय पर लोगांे की जिज्ञासाओं को शान्त किया गया। आरडीएसओ में यह सभी कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव के तहत किये जा रहे हैं। आरडीएसओ कर्मचारियों के बीच आजादी का अमृत महोत्सव की पहल के तहत वेल्थ अवेयरनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 27 जुलाई को आरडीएसओ में “एडवाइजर्स ऑर्गनाइजेशन” द्वारा “वेल्थ अवेयरनेस वर्कशॉप पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर, राजीव अग्रवाल, रिसोर्से पर्सन सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) द्वारा बचत, म्यूचुअल फंड, इक्विटी में निवेश पर एक प्रस्तुति दी गई और धन प्रबंधन के विचारों को साझा किया गया। इस कार्यशाला के दौरान उन्होंने निवेश के साधनों जैसे म्युचुअल फंड, इक्विटी योजनाओं, बोंड के बारे में बताया एवं उनमें निवेश के लाभों का मूल्यांकन किया और उपस्थित अधिकारियों द्वारा इस विषय पर किये गये सवालों का जवाब भी विशेषज्ञों ने देकर उनको संतुष्ट किया। वहीं संजीव भूटानी, महानिदेशक आरडीएसओ ने कार्यशाला में भाग लिया और राजीव अग्रवाल, रिसोर्से पर्सन सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) को सत्र एवं वित्तीय नियोजन और बेहतर धन प्रबंधन पर मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर जे पी पांडे, डीजी (स्पेशल) वेंडर, एस के जैन, एडीजी आरडीएसओ, बी पी अवस्थी पीईडी व इंफ्रा, अनिरुद्ध गौतम पीईडी व आरटी और आरडीएसओ के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। इसके साथ ही आरडीएसओ के कई अधिकारी और कर्मचारी इस कार्यक्रम में लाइव वेबकास्ट के माध्यम से शामिल हुए।

Check Also

 नाम पर संग्राम? अब बॉलीवुड सेलिब्रिटी और पॉलिटिशियन के बीच बयानबाजी शुरू

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ, (माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः बीते दिनों मुजफ्फरनगर प्रशासन ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *