Breaking News

नवांगतुक छात्रों को स्पोर्ट्स एव कल्चरल कमेटी के विषय में दी गयी जानकारी

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ,(मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। जानकीपुरम स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वितीय परिसर में विश्वविद्यालय की स्पोर्ट्स एव कल्चरल कमेटी का ओरिएंटेशन सेशन आज संपन्न हुआ। सेशन विश्वविद्यालय के ज्यूरिष हाल में कमेटी के डायरेक्टर प्रो सतीश पांडेय एवं अध्यक्ष डॉ० उग्रसेन वर्मा की उपस्थिति में आयोजित किया गया जिसका उद्देश्य विश्वविद्यालय में दाखिला लेने वाले नए छात्रो को कमेटी के बारे में विधिवत जानकारी देना एवं रुचि लेने वाले छात्रो को कमेटी में शामिल होने की पूरी प्रक्रिया को विधिवत समझाना था। इस पूरी प्रक्रिया को छात्रो को समझाते हुए कमेटी के वरिष्ठ सदस्य देवेश ने बताया कि यह समिति पूर्णतः छात्रो की समिति है जिसमे हर संकाय के प्रोफेसर एव कमेटी के डायरेक्टर तथा प्रेसिडेंट के मार्गदर्शन में बच्चे विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक एव खेल के इवेंट बड़े स्तर पर कराते हैं। इस कमेटी का उद्देश्य बच्चो में सांस्कृतिक एवं खेल के गतिविधि में रुचि पैदा करना एव बच्चो के अंदर छिपी प्रतिभा को एक मंच प्रदान करना है जिससे वे एक बड़े पटल पर अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित कर सकें। कमेटी के डायरेक्टर प्रो सतीश पांडेय ने भी इस कमेटी के उद्देश्यों को लेकर बच्चो के साथ विधिवत चर्चा की। वहीं कमेटी के प्रेसिडेंट डॉ उग्रसेन वर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया कि जल्द ही नए छात्रो को कमेटी में शामिल करने के लिए एक गूगल फार्म रिलीज किया जाएगा जिस फार्म को भरकर छात्र अपना साक्षात्कार दे सकेंगे और योग्य अभ्यर्थियों को कमेटी में शामिल किया जाएगा। लखनऊ विश्वविद्यालय कुलपति प्रो०आलोक कुमार राय ने कुछ दिनों उपरांत आयोजित होने वाले खेलों एव सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के महाकुंभ संस्कृति सुरभी के चौदहवें संस्करण के पोस्टर का अनावरण भी किया जिसके प्रोमोशन के लिए परिसर के डायरेक्टर प्रो० बी डी सिंह, अपर कुलानुशासक प्रो० मोहम्मद अहमद, स्पोर्ट्स इंचार्ज डा अनुराग श्रीवास्तव आदि ,संस्कृति कमेटी हेड प्रो० मधुरिमा लाल, डी०एस०डब्ल्यू० प्रो० संगीता साहू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Check Also

डॉक्टरों ने की हड़ताल- पीजीआई, केजीएमयू, क्वीन मैरी, आरएमएल अस्पतालों की चिकित्सीय सेवाएं चरमरायी

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः  कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *