Breaking News

पायनियर इण्टर कालेज में बच्चों ने शतरंज की मोहरों से दी एक दुसरे को शह और मात

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ। पायनियर मॉण्टेसरी इण्टर कालेज की एल्डिको शाखा में सहोदया मिनी ओलंपियाड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के 17 स्कूलों के बच्चों ने भााग लिया, इस अवसर पर विद्यालय में शतरंज पर आधारित रंगोली एवं चित्रों की थीम पर विद्यालय परिसर को सजाया गया, जो बेहद आकर्षक नजर आ रहा था।
कालेज की एल्डिको शाखा में ”सहोदया मिनी ओलंपियाड” के अर्न्तगत शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय पूरन सिंह मेमोरियल प्रेक्षागृह में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जी.डी. गोयनका विद्यालय के अध्यक्ष सर्वेश गोयल व विशिष्ट अतिथि जयपुरिया विद्यालय की कानपुर मार्ग शाखा की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम गौतम द्वारा दीप प्रज्जवलन से किया गया। वहीं प्रधानाचार्या श्रीमती शर्मिला सिंह ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ एंव स्मृति चिह्न प्रदान करके किया। सहोदया मिनी ओलंपियाड की इस शतरंज प्रतियोगिता में लखनऊ शहर के सत्रह विद्यालयों ने सहभागिता की, प्रतियोगिता में 80 छात्र-छात्राओं ने शतरंज की चालों मंे अपनी महारत अपना जौहर दिखाया, शतरंज के इन खिलाड़ियों के लिए दो वर्ग थे। जिसमें अंडर 19 तथा अंडर 14 वर्ष आयु वर्ग से कम के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इन दोनो वर्गों में बालक-बालिकाओं के अलग-अलग वर्ग थे। शतरंज प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के अंत में प्रबन्धक बृजेन्द्र सिंह ने सभी प्रतिभागियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेने से बच्चों में शारीरिक एंव मानसिक स्वास्थ्य में वृद्धि होती है, जब शरीर चुस्त-दुरूस्त होगा तो दिमाग भी ज्यादा एक्टिव तरीके से काम करेगा। कार्यक्रम में शाखा की प्रधानाचार्या श्रीमती शर्मिला सिंह ने समस्त अतिथियों तथा प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनायें दी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जयपुरिया विद्यालय की कानपुर मार्ग शाखा की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम गौतम, एल्डिको शाखा की प्रधानाचार्या श्रीमती शर्मिला सिंह, डा0(श्रीमती) उमा बाजपेयी, राजेन्द्र नगर शाखा की प्रधानाचार्या श्रीमती उषा सूरी, वाटर वर्क्स शाखा की प्रधानाचार्या सुश्री वन्दना शर्मा सहित सभी शिक्षक, कर्मचारी उपस्थित थे।

Check Also

प्रदेश में स्थापित होगा भारत का पहला मॉडल केज-फ्री अंडा उत्पादन प्रशिक्षण केंद्र

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *