Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को रोजगारपरक नीतियों व ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के प्रति जागरूक करने के लिए बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में बीते दिनां एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व आइएएस अधिकारी अरूण कुमार सिन्हा और मौजूदा समय विशेष सचिव युवा कल्याण के पद पर कार्यरत युवा आइएएस अधिकारी कुमार प्रशान्त ने छात्रों को राजधानी में होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बारे में विस्तार से बताया, इस दौरान छात्रों को वैश्विक निवेश को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वीडियो और उनका संदेश दिखाया गया।
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के बारे में छात्रों को जागरूक करने के लिए एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विवि के कुलसचिव डॉ अश्विनी कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया और यूपी ग्लोबल समिट 2023 के बारे में अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि इस सत्र में आये वक्ताओं से प्राप्त जानकारी विद्यार्थियों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी और उन्हें व्यापार विस्तार तथा इसमें सरकार द्वारा प्रदान किये जाने वाले सहयोग के बारे में जानकारी मिलेगी। इस अवसर पर पूर्व आइएएस अरुण सिन्हा ने वैश्विक शिखर सम्मेलन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए यूपीजीआईएस के प्रति युवाओं के महत्व, भूमिका और उनके योगदान का उल्लेख किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश के संपूर्ण बुनियादी ढांचे के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि हमारी मजबूत व्यवस्था, सरकार द्वारा तैयार किया गया नीतिगत ढांचा, मानव संसाधन, उपभोक्ता अधिकार, निवेश मानदंड, मानव विकास के अवसर, यह सभी बिंदु हमारे देश को विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में सहायक सिद्ध होंगे। सत्र के अंत में विद्यार्थियों के लिए इसके लिए प्रश्न-उत्तर सत्र भी रखा गया जिसमें छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान आइएएस अधिकारियों ने किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी प्रो0 अमित कुमार सिंह, डॉ. अर्पित शैलेश समेत अन्य शिक्षक एवं विद्यार्थी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।