Breaking News

गुरुग्राम में आसमान से बरस रही आफत, दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लगा 8 किमी लंबा जाम

Getting your Trinity Audio player ready...

गुरुग्राम। मानसून से पहले हुई झमाझम वर्षा ने बुधवार सुबह सरकारी दावों और इंतजामों की पोल खोलकर रख दी। वर्षा होते ही दिल्ली-जयपुर हाईवे पर नरसिंहपुर में मुख्य लेन और सर्विस लेन पानी में डूब गई।
इससे वाहनों के ब्रेक लग गए और हीरो होंडा चौक से खेडक़ीदौला टोल प्लाजा तक लगभग आठ किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। हाईवे के दोनों तरफ की लेन और सर्विस लेन पर हुए जलभराव में कई वाहन बंद हो गए।नरसिंहपुर में हाईवे के दानों तरफ कई कंपनियों के कार्यालय हैं।
कंपनियों के परिसर में पानी घुसने से यहां के कर्मचारियों को आवाजाही में परेशानी हुई। नरसिंहपुर में लगभग तीन फुट तक जलभराव हुआ। यहां की जलनिकासी सिर्फ पंपों के भरोसे है और कोई स्थायी इंतजाम नहीं किया गया है।
सुबह लगभग पांच से साढ़े नौ बजे तक रुक -रुककर वर्षा होती रही। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर राजीव चौक के समीप भी वर्षा का पानी भर गया। खेडक़ीदौला टोल प्लाजा से आगे मानेसर की तरफ वाटिका चौक फ्लाईओवर के समीप और रामपुरा फ्लाईओवर की सर्विस लेन पर वर्षा का पानी भर गया। मानेसर में आइएमटी चौक पर जलभराव होने से ट्रैफिक जाम लगने से लोग परेशान हुए। इसके अलावा नए और पुराने गुरुग्राम के कई क्षेत्रों में जलभराव होने से आफत आ गई।
शहर में बसई रोड, सेक्टर नौ, नौ ए , सेक्टर दस और दस ए सहित पुराने और नए गुरुग्राम की सडक़ों पर जलभराव होने से वाहन ट्रैफिक जाम में रेंगते रहे।
बसई में हालात सबसे ज्यादा खराब रहे। बसई में फ्लाईओवर और द्वारका एक्सप्रेस वे के समीप सडक़ पानी में डूब गई। कई आटो रिक्शा और मोटरसाइकिलें पानी के कारण बंद हो गई। सडक़ टूटी होने के कारण यह समस्या दोगुना हो गई।
इसके अलावा बस स्टैंड परिसर, शीतल माता रोड, ओल्ड दिल्ली रोड, डूंडाहेड़ा, सुखराली, उद्योग विहार, इफको चौक, सेक्टर 14, सेक्टर 15 पार्ट वन और टू, सेक्टर 31, 39, 40, 45, 46, सेक्टर 51, 55-56, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड, सर्दन पेरिफेरल रोड, पटौदी रोड, उमंग भारद्वाज चौक से हीरो होंडा चौक, पेस सिटी सेक्टर 34 और सेक्टर 37 मेंं जलभराव से स्थिति बिगड़ गई। घर से ही निकलते ही लोग ट्रैफिक जाम में फंस गए। नौकरीपेशा लोगों को कार्यालय पहुंचने में भी देरी हुई।
इससे पहले मंगलवार को न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक पिछले दो दिनों में हुई बूंदाबांदी से तापमान तीन से चार डिग्री सेल्सियस लुढक़ गया है। आगामी दो दिनों में क्षेत्र में बूंदाबांदी होने का अनुमान है।

योग करते समय गिर पड़े केंद्रीय मंत्री; वैशाली में तबीयत बिगड़ी, जाएंगे दिल्ली एम्स
पटना। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बिहार के वैशाली से परेशान करने वाली खबर सामने आई। बुधवार को सुबह वैशाली में एक सामूहिक कार्यक्रम में योग करते समय केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस अचानक निढाल होने लगे। आसपास योग कर रहे लोगों ने उन्हें लुढक़ते हुए देखा तो संभाला। तत्काल उन्हें प्राथमिक चिकित्सा दी गई। धूप से उन्हें हटाया गया और आसपास की भीड़ हटा दी गई, ताकि सांस की परेशानी न हो। इसके बाद उन्हें दिल्ली ्रले जाने की तैयारी हो रही है।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पिछले दिनों मुजफ्फरपुर जाने के दौरान उनकी गाड़ी गड्ढे में डुलक गई थी। इसके कारण से उन्हें कमर में दर्द है। नस में भी दिक्कत हुई है। इसलिए मैं अधिक देर तक नहीं बैठ पाया, आज योग दिवस था। इसमें शामिल होना जरूरी था। पटना में डॉक्टर भरत कुमार से इलाज करवा रहा हूं। अब दिल्ली जाकर ्रढ्ढढ्ढरूस् में जांच करवाऊंगा।
स्थानीय लोगों कहना है कि भारी बीमारी से जूझ रहे 66 वर्षीय केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस हाजीपुर के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी तबीयत अचाकन बिगड़ गई। लोगों ने सोफे पर बैठाया तब जाकर कुछ आराम महसूस हुआ। इसके बाद फौरन डॉक्टर बुलाए गए। डॉक्टरों ने जांच की और बेहतर इलाज के लिए एम्स जाने की सलाह दी।
इससे पहले केंद्रीय मंत्री और वैशाली के सांसद पशुपति कुमार पारस ने नमामि गंगे की ओर से बने घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनसे बातचीत की। उनकी समस्याओं को सुना। इसके बाद मंत्री पटना के लिए निकल गए। फिलहाल सबकुछ सामान्य है

Check Also

डॉक्टरों ने की हड़ताल- पीजीआई, केजीएमयू, क्वीन मैरी, आरएमएल अस्पतालों की चिकित्सीय सेवाएं चरमरायी

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः  कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *