Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ। राजधानी के गोमती रिवर फ्रंट में चल रहे पुस्तक मेला में लगे राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान के स्टॉल पर मौलाना अली मियां नदवी फाउंडेशन के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता हाजी शिराज़ उद्दीन का स्वागत किया गया, वह सामाजिक कार्यो व गरीब बच्चों की शिक्षा को लेकर कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान के पुस्तकालय उपाध्यक्ष अशोक कुमार रोहिला ने कहा की गरीब बस्तियों में शिक्षा के लिए जो कार्य कर रहे हैं वह वाकई सराहनीय हैं। श्री रोहिला ने कहा कि इस कार्य के लिए भारत सरकार का राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान मददगार साबित होगा। उन्होंने संस्थान द्वारा चलाए जा रहे शिक्षा के कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी प्रदान की और साथ ही संस्थान का साहित्य भी भेट स्वरूप दिया। श्री रोहिला ने ट्विंकलिंग स्टार्स प्ले स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सिद्दीकी से कहा कि संस्थान के द्वारा संचालित कार्यक्रम एवं पाठ्यक्रम से आगे भी अवगत कराते रहेंगे। इस मौके पर हाजी शिराज उद्दीन ने अशोक कुमार रोहिला का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान के बारे में जो जानकारी प्राप्त हुई वह बेहद अनूठी है।