Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव व हर घर तिरंगा अभियान के अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने पुलिस लाइन व कोतवाली नगर गोडा व अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने पुलिस कार्यालय में राष्ट्रगान के साथ झंडारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इसके साथ ही जिले सभी क्षेत्राधिकारी कार्यालय एवं थानों पर सम्बन्धित अधिकारी द्वारा झंण्डारोहण किया गया। इस दौरान पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक गोण्डा की अध्यक्षता में अंबेडकर चौराहे से टामसन इण्टर कॉलेज तक तिरंगा झण्डा रैली का भी आयोजन किया, जिसमें इंटर कॉलेजों के छात्र छात्राओं व एनसीसी कैडेट्स ने भव्य तिरंगा रैली में बढ़ चढ़कर भाग लिया। तिरंगा रैली के बाद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने शहीदे आजम सरदार भगत सिंह (टामसन इंटर) कॉलेज में सरदार भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। टॉमसन कॉलेज के मैदान में स्कूली छात्र व छात्राओ व एनसीसी कैडेट्स के साथ राष्ट्रगान गाकर देश प्रेम व एकता का संदेश दिया। इसी प्रकार समस्त थानों द्वारा आजादी के 75वें अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान के अवसर पर पूरे जिले में पुलिस अधिकारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में भव्य तिरंगा रैली निकाली गयी।