Breaking News

बस एक क्लिक में पाये बेसिक शिक्षा विभाग की सभी जानकारी

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संदीप सिंह ने बेसिक शिक्षा विभाग की नव विकसित वेबसाइट basiceducation.up.gov.inका लोकार्पण बेसिक शिक्षा के परिषद कार्यालय में किया। उन्होने बताया कि इस वेबसाइट के माध्यम से आम जनमानस को, एकीकृत सूचना एक पटल पर आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। यह वेबसाइट भारत सरकार द्वारा निर्गत भारत की शासकीय वेबसाईट के मानकों के अनुसार विकसित की गई है। जिसमें सी एम एस टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए दिव्यांगजन हितैषी फीचर्स के साथ, द्विभाषीय एवं रेस्पांसिव डिजाइन के अनुरूप बनाई गई है। सभी यूजर्स के साथ दिव्यांगजन भी इस वेबसाइट को आसानी से सुन सकते हैं।

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने विभाग की बेवसाइट का लोकार्पण करने के उपरान्त बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़कर कार्य कर रहे है, एनजीओ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होने एनजीओ के प्रतिनिधियों से कहा कि आप सभी को शिक्षा के क्षेत्र में काम करने का मौका मिला, यह बहुत ही सुअवसर है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार सभी बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए निरन्तर कार्य कर रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए आप सभी को कार्य करना है और शत-प्रतिशत बच्चों को शिक्षा प्रदान की जानी है। उन्होने कहा कि उ0प्र0 देश का सबसे बड़ा राज्य है इसीलिए सभी के सहयोग से ही शत-प्रतिशत बच्चो को शिक्षा प्राप्त हो सकेगी। बैठक में यूनीसेफ, प्रथम फाउण्डेशन, रूम टू रीड एवं सम्पर्क फाउण्डेशन के प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया। इस अवसर पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनन्द ने विभागयी मंत्री को विभाग के कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होने बताया कि बेसिक शिक्षा से जुडें एनजीओ द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है परन्तु और बेहतर कार्य किया जाये इसके लिए बेहतर ढंग से कार्य योजना बनाई जाए, सभी बच्चों को शिक्षा से जोड़ते हुए उन्हें बेहतर शिक्षा प्रदान की जाये, यह सभी का प्रयास होना चाहिए। वेबसाइट के लोकार्पण कार्यक्रम में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद, प्रताप सिंह बघेल, वरिष्ठ सलाहकार समग्र शिक्षा डी0बी0 शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी मध्यान भोजन प्राधिकरण श्री समीर कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी तथा बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे एनजीओ के प्रतिनिधि एवं वेबसाइट विकसित करने वाली यूपीडेस्को की कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

 

Check Also

विश्वविद्यालय में एंटी रैगिंग सप्ताह की हुई शुरूआत

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ःलखनऊ विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग मे 12 अगस्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *