Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ। शकुंतला मिश्र यूनिवर्सिटी के सभागार में डाक विभाग द्वारा संचालित विभिन्न बचत योजनाओं को लेकर एक जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी। साथ ही डाक विभाग समय के साथ कितने मॉडर्न तरीके से काम कर रहा है, इसके बारे में लोगों को बताया गया। विभाग के अधिकारियों की माने तो डाक विभाग द्वारा अपने उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सुविधाओं जैसे डिजीटल लेन-देन व अन्य आधुनिक सुविधाओं के मामलों में अब बैंकों को पीछे छोड़ रहा है। जिस कारण लोगों का रूझान एक बार फिर से डाक विभाग की ओर बढ़ रहा है।
कार्यक्रम में डाक विभाग के वरिष्ठ अधिक्षक सुशील कुमार तिवारी ने विभाग की विभिन्न बचत, बीमा की योजनाओं के बारे में बताया साथ में विभाग नए डिजिटल प्लेटफार्म पर किस तरह आगे बढ़ रहा उसकी जानकारी दी। श्री तिवारी का दावा है कि डिजीटल इंडिया मुहिम में डाक विभाग का कोई तोड़ नहीं, डिजीटल लेन देन से लेकर ग्राहकों को दी जा रही सभी तरीके की ऑनलाइन सुविधाओं पर विभाग के अधिकारियों की बारीक नजर रहती है, जिससे किसी ग्राहक को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े, श्री तिवारी की माने तो डिजीटलीकरण में डाक विभाग ने नए कीर्तिमान स्थापित किये हैं। वहीं आलमबाग डाकखाने के डाकपाल संदीप मिश्रा ने कार्यक्रम में विभाग की डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि योजना, डाक बचत योजना, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सहित अन्य योजनाओं की जानकारियों को साझा किया। कार्यक्रम में विकास अधिकारी आकाश सिंह ने कहा कि डाक विभाग में डिजीटल लेन-देने की सर्विस मौज्ूादा समय कई बैंकों से अच्छी है। श्री सिंह ने कहा कि बचत योजनाओं में निवेश के लिए समय समय पर विभाग द्वारा इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जाते रहते हैं, जिससे ग्राहकों को नवीनतम जानकारियां मिलती रहती हैं। कार्यक्रम में डिप्टी रजिस्ट्रार अमित कुमार मिश्रा, सहायक अधीक्षक अनुज सिंह, डाकपाल आलमबाग संदीप मिश्रा, डाकपाल आवास विकास अमित झा, विकास अधिकारी आकाश सिंह, जन संपर्क निरीक्षक नवीन कपूर सहित विश्विद्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों एवम छात्र-छात्रांए उपस्थित थे।