Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ। शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले एस.आर. ग्लोबल स्कूल ने अपने वार्षिक उत्सव की तैयारी तेज कर दी है, स्कूल प्रशासन का दावा है कि यह वार्षिकोत्सव शिक्षा के क्षेत्र सहित कई मायने में अपनी अनूठी छाप छोड़ेगा। स्कूल प्रशासन ने अपने इस कार्यक्रम का नाम उड़ान रखा है, जो अपने नाम के अनुरूप 20 नवंबर को सफलता की उड़ान भरने को बेताब है। स्कूल प्रशासन का मानना है कि शिक्षा, संस्कार और रोजगार एसआर ग्लोबल स्कूल के प्राणतत्व हैं, वह अपने बच्चों को रोजगार परक शिक्षा देने के लिए जाना जाता है।
बख्शी का तालाब, स्थित एस.आर. ग्लोबल स्कूल, लखनऊ अपने प्रांगण में आगामी 20 नवंबर को अपने सातवें वार्षिकोत्सव ‘उड़ान-2022’ का बड़ा ही भव्य कार्यक्रम आयोजन कर रहा है। संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कई मंत्री, सम्मानित गणमान्य तथा छात्र व उनके अभिभावक उपस्थित रहेंगे। स्कूल प्रशासन का दावा है कि संस्थान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम ‘उड़ान-2022’ में लगभग 44000 लोगों के आने की सम्भावना है जिसके लिए सभी बच्चे अपने कार्यक्रमों एवं प्रस्तुतियों की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। विद्यालय के सातवें वार्षिकोत्सव ‘उड़ान-2022’ में संस्थान के प्री प्राइमरी से कक्षा 12 तक सभी छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित कर रही हैं। संस्थान में होने वाले कार्यक्रमों में दीप प्रज्ज्वलन, स्वागत गीत, सरस्वती वंदना, दीप शिखा, रास लीला (राधादृराधा), स्कूल थीम दृ स्कूल चलें हम, गुजराती नृत्य, कश्मीरी नृत्य, लावनी नृत्य, आर्मी नृत्य, राजस्थानी नृत्य, पंजाबी नृत्य, अंग्रेजी नृत्य, हनुमान चालीसा, गंगा अवतरण, संगीत, बालीवुड मासअप, महिला सशक्तिकरण आदि मुख्य हैं। एस आर ग्लोबल परिवार अपने विजन शिक्षा, संस्कार एवं रोजगार के लिए प्रतिबद्ध है जिसके लिए सभी बच्चे अपना दमखम लगा रहे हैं।