Breaking News

मैनकाइंड फार्मा के परिसरों में ईडी की रेड, कर चोरी से जुड़ा है मामला

Getting your Trinity Audio player ready...

नई दिल्ली। टैक्स चोरी के आरोपों को लेकर आयकर विभाग (ईडी) ने बृहस्पतिवार को मैनकाइंड फार्मा के दिल्ली स्थित परिसरों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विभाग कंपनी के दिल्ली और आसपास के परिसरों में तलाशी ले रहा है, दस्तावेजों की जांच की जा रही है। लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
कंपनी का शेयर मंगलवार को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हुआ था। कंपनी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) इसी साल आया है। कंपनी 4,326 करोड़ रुपये के आईपीओ को पिछले महीने 15.32 गुना का अभिदान मिला था।
वर्ष 1991 में गठित मैनकाइंड फार्मा विभिन्न फार्मास्युटिकल्स उत्पादों की विनिर्माता है। कंपनी के उत्पादों में मैनफोर्स कंडोम, प्रेगा न्यूज प्रेगनेंसी डिटेक्शन किट और गैस-ओ-फास्ट सैशे शामिल हैं।
मैनकाइंड फार्मा कंपनी ने 25 से 27 अप्रैल तक तीन दिनों के लिए आईपीओ लेकर आई थी। यह आईपीओ इस साल का एवलॉन टेक्नोलॉजीज के बाद दूसरा आईपीओ था। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस ब्रैकेट 1,026-1,080 रुपये प्रति शेयर रखा था और लॉट साइज 13 रखा था। कंपनी ने आईपीओ में अधिकतम लॉट साइज 14 (182 शेयर) रखा था।

Check Also

म्ंात्री ने दिये कान्हा गोशालाओं में गोवंशों के संरक्षण में कमियों को तत्काल दूर करने के निर्देश

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *