Breaking News

देश में कोरोना विस्फोट, एक दिन में 7,830 नए मरीज

Getting your Trinity Audio player ready...

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस विकराल रूप लेता जा रहा है। देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के 5 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं, लेकिन आज यानी बुधवार को कोरोना वायरस के केसों में चौंकाने वाला उछाल देखने को मिला है। पिछले 24 घंटे के भीतर देश में कोविड-19 के 7,830 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 40,215 हो गई है। अचानक बढ़े कोरोना केसों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है। कोरोना संक्रमण दर की बात करें तो उसमें भी इजाफा देखने को मिला है। जहां मंगलवार को ये दर 2।88 फीसदी थी, वहीं आज 3।65 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई है।
आंकड़ों के अनुसार मंगलवार से वीकली इन्फेक्शन का रेट बढ़ा है। मंगलवार को जहां ये रेट 3।81 प्रतिशत था, वहीं अगले दिन बुधवार को यह बढक़र 3।83 प्रतिशत हो गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार केरल देश का ऐसा राज्य है, जहां कोरोना के सबसे ज्यादा केस रिकॉर्ड किए जा रहे हैं। यहां पिछले 24 घंटों के दौरान 761 नए मामले रिकॉर्ड किए गए। वहीं दिल्ली में 538, हरियाणा में 221, महाराष्ट्र में 208 नए केस मिले हैं। सरकारी आंकड़ों पर गौर करें तो देश में मौजूदा समय में कोरोना के 40,215 मरीजों का इलाज जारी है। हालांकि देश में कोरोना के कुल मामलों का 0।9 प्रतिशत है।
राहत की बात यह है कि देश में अब तक कुल 4,42,04,771 मरीज कोरोना संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की दर 98।73 प्रतिशत है। आपको बता दें कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने देश में भारी तबाही मचाई थी। इस दौरान देशभर में अब तक कुल 5,31,016 लोगों की जान चली गई।

 

Check Also

डॉक्टरों ने की हड़ताल- पीजीआई, केजीएमयू, क्वीन मैरी, आरएमएल अस्पतालों की चिकित्सीय सेवाएं चरमरायी

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः  कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *