Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ। पायनियर मोंटसरी इंटर कॉलेज के मैनेजर डा. बृजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में विकास नगर शाखा में श्रद्धा भावना और हर्षाेल्लास के साथ जन्माष्टमी मनाई गई। इस मौके पर बच्चों द्वारा श्रीकृष्ण बाल लीलाओं का चित्रण किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा कृष्ण अवतार व उनकी बाल लीलाओं की मनोरम झांकी को प्रस्तुत की, जिसको देख सभी लोगों ने बच्चों की इस प्रतिभा की तारीफ की। कार्यक्रम में कृष्ण के रूप की वेशभूषा में सजे- धजे बच्चों बाल लीलाएं दिल को छू लेनी वाली थी। विद्यार्थियों ने श्रीकृष्ण की जीवन लीलाओं की विभिन्न झांकियां स्टेज पर चित्रित की और नृत्य किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना सिंह ने बच्चों को जन्माष्टमी के महत्व से अवगत करवाते हुए बताया कि सदा सच्चाई की जीत होती है, बुराई चाहे जितनी भी बलवान हो उसका अंत सदैव निश्चित ही है और साथ ही में प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों को इसी प्रकार सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को भी प्रोत्साहित किया।