Breaking News

मुख्य सचिव ने शहरवासियों से की यह अपील

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने 15 अगस्त की तैयारियों का जायजा लेते हुये कहा कि मुख्यमंत्री ने विधानभवन के सामने बीते दिनों विधानभवन को फसाड लाइटिंग के माध्यम से खूबसूरत बना दिया गया है, उन्होंने राजधानी के लोगों से इस खूबसूरत खूबसूरत लाइटिंग को देखने की अपील की।
15 अगस्त की तैयारियों का जायजा लेते हुये निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि भारत की आजादी की 76वीं वर्षगांठ के अमृत महोत्सव के अवसर पर समाज के हर वर्ग के लोग बढ़चढ़ कर भागीदारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त आने वाला है, उससे पहले ही देश भक्ति का हर जगह माहौल है। उत्तर प्रदेश में हर घर, स्कूल, विश्वविद्यालयों, संस्थानों, सरकारी कार्यालयों में फहराने के लिए 4 करोड़ से ज्यादा झंडे वितरित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 11 अगस्त को मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक विरासत विधानभवन को फसाड लाइटिंग के माध्यम से खूबसूरत बना दिया गया है। विधानभवन के समक्ष हर शाम को लाइटिंग शो का आयोजन किया जा रहा है। इस लाइटिंग शो को शहरवासी जरूर देखने आएं। उन्होंने कहा कि पूरे देश में 20 करोड़ घरों में तिरंगा फहराया जाएगा। हर व्यक्ति अपने देश की आन बान शान यानी कि तिरंगे को अपने घरों पर संजोयेगा। उन्होंने कहा कि आज जो हम स्वतंत्र देश में खुद का भाग्य निर्माण कर रहे हैं, वह हमारे वीर बलिदानियों का बलिदान है, जिन्होंने हमें स्वतंत्र कराने के लिए अपनी सुख-सुविधाओं एवं अपनी जान तक न्योछावर कर दिया था। इस अवसर पर हमें उन बलियानों को याद करना चाहिए। साथ ही अपने देश को सबसे आगे ले जाने के लिए लगातार प्रयास रहना चाहिए। इसके पूर्व, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों, ध्वारोहण, राष्ट्रगान तथा पुष्पवर्षा आदि कार्यक्रमों की तैयारियों का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त डॉ. रौशन जैकब, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित थे।

 

Check Also

सहकारिता व्यक्ति की समृद्धि का आधार है-एम0पी0 अग्रवाल

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यरूोक्रेेसी न्यूज)ः उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *