Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ। राजधानी में आज अकीदत और शिद्दत के साथ चेहल्लुम का जुलूस निकाला गया। वहीं जायरीनो ने चेहल्लुम का जुलूस में शिरकत कर नम आंखों से हजरत इमाम हुसैन और उनके 71 साथियों को चेहल्लुम का पुरसा दिया। राजधानी में जुलूस अपने निर्धारित मार्गाे से होकर निकाला गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम किये गय। वहीं सुरक्षा कारणों को लेकर निर्धारित मार्गो पर ड्रोन कैमरे से निगरानी भी की जा रही थी।
राजधानी में बड़ी अकीदत और शिद्दत के साथ मनाया गया चेहल्लुम का पर्व कोरोना महामारी के 2 साल बाद जायरीनो ने चेहल्लुम का जुलूस में शिरकत कर नम आंखों से हजरत इमाम हुसैन और उनके 71 साथियों को चेहल्लुम का पुरसा दिया चौक स्थित नाजिम साहब के इमामबाड़े से निकलकर बिलोचपुरा बाजार खाला हैदरगंज होता हुआ तालकटोरा करबला पहुंचा चेहल्लुम का जुलूस भारी बारिश के बीच भी जायरीनों ने अकीदत के साथ नोहाखानी व सीनाज़नी करते हुये निकाला चेहल्लुम का जुलूस पूरे जुलूस में राजधानी पुलिस के साथ-साथ अधिकतर फोर्स भी रही शामिल। यह जुलूस चौक स्थित नाजिम साहब के इमामबाड़े से निकलकर बिल्लौचपुरा, बाजार खाला, हैदरगंज होता हुआ तालकटोरा करबला पहुंचा और कर्बला पहुंच कर जुलूस को समाप्त किया गया। वहीं जायरीनों ने जंजीर और कमा के मातम कर लबबैक या हुसैन की सदाओ को बुलंद किया और नौहाखानी कर जुलूस को लेकर कर्बला तालकटोरा पहुंचे जुलूस में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं और बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और मातम कर इमाम हुसैन और उनके साथियों को याद किया। जुलूस में प्रशासन की अहम भूमिका रही प्रशासन में यूपी पुलिस के साथ-साथ आरआरएफ पैरामिलिट्री यूपी पुलिस और सिविल डिफेंस के लोग के साथ महिला फोर्स भी रही शामिल कमिश्नर एस बी शिरडकर डीसीपी डीसीपी पश्चिम डॉ एस चिन्नप्पा, एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा, एसीपी चौक आई पी सिंह, एसीपी बाजार खाला सुनील कुमार शर्मा के साथ तमाम पुलिस फोर्स ने जुलूस को सकुशल संपन्न करवाया।